होशंगाबाद: उपार्जन केन्द्रों पर व्यवस्थाएं सुदृढ़ रखें – कलेक्टर धनंजय सिंह

होशंगाबाद: उपार्जन केन्द्रों पर व्यवस्थाएं सुदृढ़ रखें – कलेक्टर धनंजय सिंह

Bhaskar Hindi
Update: 2020-12-21 08:21 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, होशंगाबाद।  होशंगाबाद जिले में निर्धारित 45 उपार्जन केन्द्रो के माध्यम से समर्थन मूल्य पर धान का उपार्जन कार्य सूचारू रूप से जारी है। कलेक्टर श्री धनंजय सिंह द्वारा उपार्जन कार्य की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। कलेक्टर श्री सिंह ने समस्त अनुविभागीय अधिकारियो एवं उपार्जन समिति के सदस्यों को निर्देशित किया कि वे उपार्जन केन्द्रों का लगातार निरीक्षण करें एवं व्यवस्थाएं सुदृढ़ रखें। उपज विक्रय हेतु आए किसानों को कोई असुविधा ना हो इसका विशेष ध्यान रखें। केंद्रों पर उपार्जित धान का सुचारू रूप से परिवहन हो एवं शीघ्र स्वीकृति पत्र जारी किया जाए। किसानों को विक्रय की गई उपज का समय पर भुगतान हो यह सुनिश्चित करें। सहायक आपूर्ति नियंत्रक श्री अनिल तंतुवाय ने बताया कि अभी तक उपार्जन केन्द्रों पर 7629 किसानो से 60769 मे.टन धान का उपार्जन किया गया है तथा आज दिनांक तक 55763 मे.टन धान का परिवहन किया जा चुका है, जोकि कुल खरीदी का 92 प्रतिशत परिवहन है। अभी तक 6306 किसानों के खाते में 71 करोड़ 71लाख रूपए का भुगतान किया जा चुका है।

Similar News