होशंगाबाद: आमदनी बढ़ाने के लिए किसान उद्यानिकी फसलों का रकबा बढ़ाएं - उद्यानिकी स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाह

होशंगाबाद: आमदनी बढ़ाने के लिए किसान उद्यानिकी फसलों का रकबा बढ़ाएं - उद्यानिकी स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाह

Bhaskar Hindi
Update: 2021-01-02 08:52 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, होशंगाबाद। होशंगाबाद उद्यानिकी, खाद्य प्रसंस्करण स्वतंत्र प्रभार एवं नर्मदा घाटी विकास राज्य मंत्री श्री भारत सिंह कुशवाह ने कहा कि किसान अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए रबी एवं खरीफ फसलों के अलावा उद्यानिकी फसलों का रकबा बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों एवं कृषि वैज्ञानिकों द्वारा किसानों को फील्ड पर जाकर व संगोष्ठियों के माध्यम से उद्यानिकी फसलों के अधिक से अधिक उत्पादन एवं प्रबंधन के लिए किसानों को नई-नई तकनीकों की जानकारी दें। किसान उद्यानिकी फसलों का उन्नत तकनीक से अधिक उत्पादन कर सके। उद्यानिकी फसलों का प्रसंस्करण कर ज्यादा से ज्यादा मुनाफा प्राप्त कर सकें, इसके लिए छोटे फूड प्रोसेसिंग प्लांट लगाने में किसानों को मदद देने की योजना लागू करने पर विचार किया जा रहा है। राज्य मंत्री श्री कुशवाह आज होशंगाबाद जिले के मटकुली गार्डन में आयोजित कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम में किसानों को संबोधित कर रहे थे। राज्य मंत्री श्री कुशवाह ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा किसानों की आय को दोगुना करने एवं खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं ,जिसके अच्छे परिणाम भी दिखाई देने लगे हैं। राज्य मंत्री श्री कुशवाह ने किसानों से शासन की किसान फ्रेंडली नीति का लाभ उठाने एवं खाद्य प्रसंस्करण की छोटी छोटी इकाइयां स्थापित करने की दिशा में प्रयास करने की बात कही। कार्यक्रम में उद्यानिकी विभाग के अधिकारी अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Similar News