होशंगाबाद: कलेक्टर ने की विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा
होशंगाबाद: कलेक्टर ने की विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा
डिजिटल डेस्क, होशंगाबाद। होशंगाबाद कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर धनंजय सिंह ने विभिन्न विभागों की योजनाओं एवं कार्यक्रमों की विस्तृत समीक्षा की एवं आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने धान उपार्जन कार्य की समीक्षा करते हुए सभी उपार्जन संबंधी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे उपार्जित धान का परिवहन सुचारू रूप से किया जाए तथा किसानों को भुगतान समय पर हो यह सुनिश्चित करें। बैठक में सहायक आपूर्ति नियंत्रक ने बताया अभी तक समर्थन मूल्य पर 12182 किसानों से 119234 मीट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है। साथ ही 115355 मीट्रिक टन धान का परिवहन किया गया है जो की कुल खरीदी मात्रा का 97 प्रतिशत है। कलेक्टर ने किसानों को यूरिया का सुचारू रूप से वितरण सुनिश्चित कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उप संचालक कृषि श्री जितेंद्र सिंह ने बताया कि जिले में यूरिया की पर्याप्त उपलब्धता है। जिले को अभी तक 75000 मीट्रिक टन यूरिया प्राप्त हो चुका है जिसके विरूद्ध 65000 मेट्रिक टन का वितरण किया जा चुका है। वर्तमान में 10 हजार मैट्रिक टन यूरिया जिले में उपलब्ध है। जिले में लगातार यूरिया की आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। कलेक्टर श्री सिंह ने आयुष्मान भारत निरामयम योजना अंतर्गत पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के कार्य की समीक्षा की।उन्होंने आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य में गति लाने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए। कलेक्टर ने कलेक्टर कमिश्नर कॉन्फ्रेंसिंग में दिए गए निर्देशों का गंभीरता से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश सभी विभागों के अधिकारियों को दिए। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने धान उपार्जन, मिलिंग, राशन वितरण, पथ विक्रेता योजना, आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश, आयुष्मान कार्ड , रोजगार मूलक योजनाओ एवं कार्यक्रमों मनरेगा की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री मनोज सरीयाम , उपसंचालक कृषि श्री जितेंद्र सिंह, सहित सभी सीएमओ एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।