अनूपपुर: ईमानदार प्रयास एवं साइंस सेंटर के मार्गदर्शन ने अनूपपुर के विद्यार्थियों के लिए खोले आईआईटी के प्रवेश द्वार

अनूपपुर: ईमानदार प्रयास एवं साइंस सेंटर के मार्गदर्शन ने अनूपपुर के विद्यार्थियों के लिए खोले आईआईटी के प्रवेश द्वार

Bhaskar Hindi
Update: 2020-10-08 08:41 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, अनूपपुर। अनूपपुर मेहनत, लगन एवं ईमानदारी से किए गए प्रयास को सही मार्गदर्शन का साथ मिल जाए तो निश्चित रूप से किसी भी लक्ष्य की प्राप्ति की जा सकती है। जेएनवी अमरकंटक के 7 एवं कोतमा के 1 विद्यार्थी को देश सहित विश्व के प्रतिष्ठित संस्थानो में शुमार आईआईटी की प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त हुई है। जहाँ एक ओर इन विद्यार्थियों ने सफलता की एक नई इबारत लिखकर जिले को गौरवान्वित किया है, वहीं यह सफलता जिले के अन्य विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणा का कार्य करेगी। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने सभी सफल विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दी हैं एवं जिले के अन्य विद्यार्थियों को इन छात्रों से प्रेरणा लेकर भविष्य निर्माण हेतु पूरे मनोयोग से प्रयास करने के लिए प्रोत्साहित किया है। उल्लेखनीय है कि जिले के मेधावी विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग एवं मेडिकल की परीक्षाओं में सफलता दिलाने हेतु 100-100 विद्यार्थियों का चयन कर उन्हें बड़े शहरों जैसा मार्गदर्शन साइंस सेंटर द्वारा प्रदान किया जा रहा है जो आगामी वर्ष में प्रतियोगी परीक्षाओं में सम्मिलित होंगे। वहीं विगत वर्ष कुछ चुनिंदा मेधावी एवं इच्छुक विद्यार्थियों को भी कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर के निर्देशानुसार साइंस सेंटर द्वारा मार्गदर्शन एवं प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु शैक्षणिक सामग्री प्रदान की गयी। साइंस सेंटर संचालक शिवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि बच्चों की समस्याओं का शीघ्र समाधान किया गया एवं उन्हें परीक्षा उपयोगी सामग्री प्रदान की गयी। बच्चों को परीक्षा के पैटर्न के आधार पर प्रश्नों का नियमित रूप से पूर्वाभ्यास कराया गया। श्री सिंह ने बताया कि आईआईटी परीक्षा में ज्ञान के साथ-साथ समय प्रबंधन भी महत्वपूर्ण है, इस हेतु नियमित रूप से समयबद्ध परीक्षाएँ ली गयीं एवं बच्चों कीं कमियों में सुधार किया गया। आपने सभी सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ दी हैं और आशा कि आगामी वर्ष में विद्यार्थियों की सफलता में और वृद्धि होगी।

Similar News