लंबे समय से लापता चल रहे तीन नाबालिगों की घर वापसी
सतना लंबे समय से लापता चल रहे तीन नाबालिगों की घर वापसी
डिजिटल डेस्क,सतना। अलग-अलग थाना क्षेत्रों की पुलिस ने लंबे समय से लापता चल रहे तीन नाबालिगों को खोज निकाला, जिन्हें न्यायालय में बयान के बाद माता-पिता के सुपुर्द किया गया है।
केस- 1
सिटी कोतवाली पुलिस ने बताया कि 6 नवंबर 2022 को 14 वर्षीय नाबालिग धवारी से अचानक लापता हो गया, जिसके पिता की रिपोर्ट पर धारा 363 का अपराध दर्ज कर तलाश शुरू की गई। लगभग साढ़े तीन माह की खोजबीन के बाद मुखबिर की सूचना पर बालक को नागौद क्षेत्र से दस्तयाब कर परिजन के सुपुर्द किया गया।
केस- 2
बरौंधा थाना प्रभारी आशीष धुर्वे ने बताया कि 25 जुलाई 2022 को नाबालिग लड़की घर में बिना बताए कहीं चली गई, जिसके परिजनों की शिकायत पर धारा 363 की कायमी कर जांच प्रारंभ की गई। 7 माह की तलाश के बाद सोमवार को मुखबिर की सूचना पर नाबालिग को रीवा से दस्तयाब किया गया, जिसने पूछताछ में खुलासा किया कि माता-पिता की डांट-फटकार से नाराज होकर वह मामा के घर चली गई थी।
केस- 3
नागौद पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 30 जनवरी 2023 को नाबालिग लड़की अचानक लापता हो गई। परिजनों की रिपोर्ट पर अपहरण का अपराध दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की गई और तीन सप्ताह की कोशिशों के बाद 20 फरवरी को दस्तयाब कर लिया गया। आवश्यक कार्रवाई एवं बयान के बाद लड़की को माता-पिता के सुपुर्द किया गया है।