मुंबई में दूसरे दिन भी भारी बरसात , ठाणे में करंट लगने से दो की मौत
मुंबई में दूसरे दिन भी भारी बरसात , ठाणे में करंट लगने से दो की मौत
डिजिटल डेस्क, मुंबई। शुक्रवार की सुबह से शुरू बारिश शनिवार काे भी जारी रही। भारी बारिश के कारण शहर में सामान्य जीवन भले ही ज्यादा प्रभावित न हुआ हो लेकिन बारिश से जुड़ी घटनाओं में कम से कम पांच व्यक्ति घायल हो गए। मुंबई की जीवनरेखा मानी जाने वाली लोकल ट्रेनें काफी हद तक इससे अप्रभावित रहीं और अपने समय से चल रहीं हैं । हालांकि मौसम विभाग के भारी बारिश के अनुमान के मद्देनजर मध्य रेलवे ने मुंबई और पुणे के बीच चलने वाली कुछ पैसेंजर एवं एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द कर दिया है । मध्य रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि मुंबई-पुणे एक्सप्रेस, मुंबई-पुणे सिंहगड एक्सप्रेस, भुसावल-मुंबई पैसेंजर, पुणे-पनवेल पैसेंजर को शनिवार और रविवार को रद्द कर दिया गया। भुसावल-पुणे एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तित कर दौंड-मनमाड़ की तरफ से कर दिया गया। मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के अधिकारियों के मुताबिक शहर के विभिन्न हिस्सों से शॉर्ट सर्किट के 39, पेड़ उखड़ने या टहनियां गिरने की 104 घटनाएं सामने आईं हैं। शहर में दीवार गिरने की दो अलग-अलग घटनाओं में पांच व्यक्ति घायल हो गए।
ठाणे में करंट लगाने से दो की मौत
भारी बरसात के बीच ठाणे जिले में बिजली करंट लगने की अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि दोनों घटनाएं शुक्रवार देर रात की हैं। जिला आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के अधिकारियों नेबताया कि पहली घटना ठाणे शहर में जबकि दूसरी अंबरनाथ में हुई। अधिकारियों ने बताया कि ठाणे के रबूदी क्षेत्र में पेड़ उखड़कर एक विद्युत लाइन पर जा गिरा जिससे तार टूटकर नागेश निरांगे (46) पर जा गिरा और करंट से झुलसकर उसकी मौत हो गई। दूसरी घटना में अंबरनाथ के रेलवे स्टेशन के बाहर शिवाजी नगर ऑटो स्टैंड के नजदीक खड़े रिक्शा चालक विष्णु सोलंकी (22) की बिजली के तारों की चपेट में आने से मौत हो गई। अधिकारी ने कहा कि सोलंकी की मौके पर ही मौत हो गई और उसके रिक्शा को भी नुकसान पहुंचा है। उन्होंने बताया कि पीड़ितों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है और दोनों मामलों में दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है। अधिकारियों ने कहा कि भारी बारिश से शहर में पेड़ गिरने की कई घटनाएं हुई हैं, जिनमें कुछ कारों को भी नुकसान पहुंचा है।