जबलपुर में हेल्थ केयर एवं डिफरेंस सॉफ्टवेयर एंड हार्डवेयर पार्क बने
जबलपुर जबलपुर में हेल्थ केयर एवं डिफरेंस सॉफ्टवेयर एंड हार्डवेयर पार्क बने
डिजिटल डेस्क जबलपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की कार्यसमिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि भविष्य की आवश्यकता को देखते हुए आई टी पार्क जबलपुर में " हेल्थ केयर सॉफ्टवेयर एंड हार्डवेयर पार्क " एवं डिफरेंस सॉफ्टवेयर मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री को बडवा देने के लिए प्रयास किया जायेगा। देश में बडती हुई मांग को देखते हुए इस क्षेत्र में रोजगार के अवसर बहुत अधिक हैं शहर के अनेक स्टार्ट अप इस क्षेत्र में काम करना चाहते हैं यदि शासन आई टी पार्क का विस्तार इन दो क्षेत्रों में करता है तो देश के बड़े उद्योगपति यहा पर अपना इन्वेस्टमेंट ला सकते हैं।इस बैठक में जबलपुर के रेडीमेड गारमेंट इंडस्ट्री को अंतर्राष्ट्रीय रूप में प्रतिस्थापित करने के लिए दक्षिण अफ्रीका के पाँच देशों को केंद्रित कर रेडीमेड इंडस्ट्री को इन पाँच देशों के लिए कपडो का निर्माण करने के लिए एक विशेष समिति का गठन किया जायेगा। यह समिति जबलपुर में अफ्रीकी देशों के लिए कपडो का निर्माण करने के लिए कार्य करेगी।जबलपुर चेंबर की कार्यसमिति ने जबलपुर के होल सेल व्यापारियों के लिए शहर के बाहर " जबलपुर होल सेल बाजार " बनवाने के लिए संकल्प लिया है। इसके लिए जबलपुर की कैंट संस्था को कार्य योजना बनाने का कार्य सौंपा है। कैंट दो माह में देश के प्रमुख होल सेल बाजार को देखकर कार्य योजना शासन को सौंपेगी।इस बैठक में प्रेम दुबे, कमल ग्रोवर, पंकज महेश्वरी, राधेश्याम अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, अजय अग्रवाल, चंद्रेश वीरा, बलदीप मेनी, जितेंद्र पचौरी, अजय बख्तावर, सतीश जैन, संतोष गुप्ता, अरुण पवार, निखिल पहवा, रजनीश त्रिवेदी, वीरेंद्र केसरवानी दीपक सेठी, दीपक जैन, धनंजय बाजपेई आदि ने निर्णय लिया कि जबलपुर के युवाओं को उद्योग व्यापार में प्रतिस्थापित करने के लिये चेंबर वर्ष भर कार्यक्रम आयोजित करेगा और शहर के युवाओं को रोजगार मिले इसके लिये कार्य करेगा।