नमाज के बाद सडक़ पर उतरा मुस्लिम समाज ज्ञापन सौंप नुपुर शर्मा को गिरफ्तार करने की मांग

छिंदवाड़ा नमाज के बाद सडक़ पर उतरा मुस्लिम समाज ज्ञापन सौंप नुपुर शर्मा को गिरफ्तार करने की मांग

Bhaskar Hindi
Update: 2022-06-11 10:47 GMT
नमाज के बाद सडक़ पर उतरा मुस्लिम समाज ज्ञापन सौंप नुपुर शर्मा को गिरफ्तार करने की मांग

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। जुमे के नमाज के बाद शहर की सभी मस्जिदों से मुस्लिम समाज के लोग ईदमिलादुनवी मैदान पर एकत्र हुए। यहां से रैली निकालने के लिए जमकर नारेबाजी की गई। वहीं पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी करने के बाद भाजपा से निष्काषित नुपुर शर्मा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। अंजुमन इस्लाहुल मुस्लेमीन कमेटी के नेतृत्व में राष्ट्रपति के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन देने सडक़ पर उतरा समाज का हुजुम पुलिस के बेरिकेट्स को तोड़ते हुए नारेबाजी करते हुए फव्वारा चौक पहुंचा और जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। मुस्लिम समाज और सुन्नी उलमाओं के मार्गदर्शन में प्रेस काम्पलेक्स के सामने पहुंचकर ज्ञापन देना था। लेकिन प्रदर्शनकारी नारेबाजी करते हुए पुलिस वेरिकेट्स को तोडक़र फव्वारा चौक पहुंच गए। ज्ञापन सौंपने अंजुमन सदर निशादउददीन खान रूमी पटेल, अजमल लाला, शाहिद बाबा, हसीब भाई सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल थे। उन्होंने पैगम्बर मोहम्मद के खिलाफ टिप्पणी करने पर एफआईआर एवं गिरफ्तारी की मांग की।
आचार संहिता के उल्लंघन पर मामला दर्ज-
इस मामले में प्रभारी सीएसपी संतोष डेहरिया ने बताया कि मैदान में एकत्र होकर उसी स्थान पर ज्ञापन सौंपने की अनुमति प्रशासन द्वारा कमेटी को दी गई थी। कलेक्टर के आदेश का उल्लंघन करते हुए लोग बेरीकेट हटाकर सडक़ पर निकल आए और फव्वारा चौक तक पहुंच गए। आचार संहिता का उल्लंघन करने पर सदर रूमी पटेल समेत अन्य लोगों के खिलाफ धारा १८८ के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Tags:    

Similar News