गहरानाला आया उफान पर, नए पुल पर लगा जाम
छिंदवाड़ा गहरानाला आया उफान पर, नए पुल पर लगा जाम
डिजिटल डेस्क,छिंदवाड़ा ।नागपुर मार्ग पर रामाकोना के समीप गहरानाला सोमवार रात ८.३० बजे उफान पर आ गया। जिसके बाद नए पुल पर लगे बेरियर हटाकर छोटे वाहन चालकों ने यातायात शुरू कर दिया। यहां पर पुलिस कर्मी न होने से बड़े वाहनों ने भी आवागमन शुरू कर दिया। जिसके बाद यातायात व्यवस्था बिगड़ गई और लंबा जाम लगने लगा। सूचना पर लगभग डेढ़ घंटे बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने यातायात व्यवस्था संभाली। रात १० बजे के बाद यातायात सुचारू हो सका।
नए पुल पर है प्रतिबंध
गहरानाला में बीते दिनों नए पुल का शुभारंभ जिला प्रशासन द्वारा किया गया था। पुल पर से दो पहिया एवं छोटे चौपहिया वाहनों के आवागमन की इजाजत है। लेकिन यहां पर बेरियर लगाकर नए पुल को बंद कर दिया गया है। सोमवार को क्षेत्र में हुई झमाझम बारिश के बाद गहरानाला उफान पर आते ही नए पुल से आमजनों ने बेरियर हटाकर आवागमन शुरू कर दिया। गहरानाला पर सुरक्षाकर्मी न होने प्रतिबंध के बाद भी बड़े वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई।