देवास: सामान्‍य प्रेक्षक रूपवंत सिंह ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण (हाटपीपल्‍या उपनिर्वाचन 2020)

देवास: सामान्‍य प्रेक्षक रूपवंत सिंह ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण (हाटपीपल्‍या उपनिर्वाचन 2020)

Bhaskar Hindi
Update: 2020-10-27 07:53 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, देवास। देवास भारत निर्वाचन आयोग द्वारा हाटपीपल्या विधानसभा उप निर्वाचन संबंधी कार्य संपादन के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री रूपवंत सिंह ने आज हाटपीपल्या विधानसभा क्षेत्र के बरोठा के मतदान केंद्र व आसपास के अन्य मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। सामान्य प्रेक्षक श्री सिंह ने निरीक्षण के दौरान मतदान केंद्रों के संबंध में निर्देश देते हुए कहा कि मतदान केंद्रों पर अधिकारी नियमित रूप से भ्रमण करते रहे। सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए आधारभूत सुविधाएं हो। मतदाताओं को किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। मतदान केंद्रों की व्यवस्थाओं को लेकर अगर किसी को कोई समस्या या दिक्कत हो तो इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं रिटर्निंग ऑफिसर को तुरंत सूचित करें तथा मतदान केंद्रों से संबंधित समस्याओं को तुरंत दुरुस्त करवाएं। मतदान केंद्रों पर कोविड-19 के संबंध में जो भी नियम व गाइडलाइन है, उसका अक्षरसः पालन किया जाए तथा मतदाताओं से नियमों का पालन करवाने के लिए भी अभी से केंद्रों पर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करें। मतदान केन्‍द्रों पर मतदान के लिए मतदाताओं को हाथों में पहनने के दस्ताने, सामाजिक दूरी बनाये रखने के लिए पर्याप्त‍ दूरी पर खड़े रहने के लिए 2 गज की दूरी पर गोले बनाये जाये। मतदान के लिए पुरूष, महिला, गर्भवती महिला, दिव्यांग मतदाता के लिए पृथक-पृथक लाईन बनाई जाये। मतदान केंद्रों पर कोरोना के संबंध में कोई डर नहीं है, निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान केंद्रों कोविड-19 से बचाव के लिए सम्पूर्ण व्यवस्था की गई है। इन बातों का भी व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए।

Similar News