सहकारी समितियों की आमसभा का वर्चुअल पद्धति से होगा आयोजन

सहकारी समितियों की आमसभा का वर्चुअल पद्धति से होगा आयोजन

Bhaskar Hindi
Update: 2020-11-07 09:38 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, जयपुर। 06 नवंबर। रजिस्ट्रार सहकारिता श्री मुक्तानन्द अग्रवाल ने शुक्रवार को बताया कि कोविड-19 महामारी के कारण राज्य की समस्त सहकारी समितियां वर्चुअल तरीके से आमसभा का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में आदेश जारी कर दिये गए हैं। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के अन्तर्गत जारी प्रतिबधों के कारण आमसभा का आयोजन किया जाना संभव नही हो पा रहा था। श्री अग्रवाल ने बताया कि कोविड-19 महामारी के मद््देनजर राज्य सरकार के निर्देशानुसार राज्य की समस्त सहकारी समितियां वर्चुअल पद्धति से आमसभा के आयोजन के दौरान ध्यान रखेंगे की अधिनियम, नियम एवं उप नियमानुसार संबंधित सदस्यों को समय पर सूचना देगी। साथ ही सभी संबंधित सदस्य वर्चुअल माध्यम से जुड़ सके इसके लिए आवश्यक व्यवस्था एवं मार्गदर्शन देगी। रजिस्ट्रार ने बताया कि समितियां यह भी ध्यान रखेंगी कि उपस्थित सदस्यों की भागीदारी के प्रमाण स्वरूप उनके आमसभा में भाग लेने के संबंधी दिनांक, समय, आमसभा में सदस्यों द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव, सुझाव आदि का इलेक्ट्रोनिक एवं हार्डकॉपी में रिकॉर्ड सुरक्षित रखेगी। उल्लेखनीय है कि राजस्थान सहकारी सोसायटी अधिनियम, 2001 की धारा 25 में वर्णित प्रावधानानुसार प्रत्येक सहकारी समिति के लिए 30 सितम्बर तक आमसभा बुलाया जाना अनिवार्य है। ------

Similar News