आरोपी डीलर का पता लगाने में जुटी है पुलिस
जब्त किया था गांजा आरोपी डीलर का पता लगाने में जुटी है पुलिस
डिजिटल डेस्क, भंडारा। स्थानीय यातायात पुलिस विभाग की टीम ने 28 नवंबर की रात्रि में राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक 6 पर स्थित ग्राम मुजबी परिसर में पेट्रोलिंग के दौरान ओड़िसा से नागपुर की ओर जा रहे नारियल से लदे पिकअप वाहन क्रमांक ओडी 05 एडब्लू 9092को पकड़कर नारियल के बोरियों में छिपाकर रखा लगभग 63 लाख रुपए मूल्य का 632 किलो 382 ग्रैम गांजा पकड़ा हैं। इस मामले में भंडारा शहर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भादंवि की धारा 415/21, 20(ब) 11(क) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। भंडारा शहर पुलिस तथा स्थानीय अपराध शाखा की ओर से इस मामले में संयुक्त कार्रवाई की जा रही हैं।फिलहाल पुलिस फरार आरोपी वाहन चालक के साथ आरोपी डीलर का पता लगाने में जुटी हैं। लेकिन अब तक कोई पता नहीं चल पाया हैं। गौरतलब है कि यातायात विभाग के पुलिस निरीक्षक शिवाजी कदम यह अपने टीम के साथ 28 नवंबर की रात्रि में राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक 6 पर स्थित ग्राम मुजबी परिसर में पेट्रोलिंग कर रहे थे। तभी एक पिकअप वाहन संदेहास्पद स्थिति में मार्ग से गुजरता हुआ दिखाई दिया। जिसके चलते पुलिस ने उक्त वाहन का पीछा करने पर आरोपियों ने वाहन को तेजी से दौड़ाया तथा सड़क किनारे वाहन खड़ा कर भाग गए। पश्चात पुलिस ने वाहन की तलाशी लेने पर उसमें नारियल से भरी बोरियां दिखाई दी। बोरियों की जांच करने पर उसमें बड़े पैमाने पर गांजा दिखाई दिया। इस मामले में आरोपी वाहन चालक फरार होकर पुलिस उसकी तलाश में जुटी हैं।