केन्द्रीय विद्यालय मलाजखंड में मनायी गई गाँधी जयंती -
केन्द्रीय विद्यालय मलाजखंड में मनायी गई गाँधी जयंती -
डिजिटल डेस्क, बालाघाट। आज दिनांक 02 अक्टूबर 020 को केन्द्रीय विद्यालय मलान्जखंड में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की 151 वीं जयंती को के रूप में रंगारंग कार्यक्रमों के बीच मनाई गई। यह कार्यक्रम विद्यालय प्राचार्य श्री अमित दाहिया के मुख्य आतिथ्य में बनाया गया। राष्ट्रपिता एवं लाल बहादुर शास्त्रीजी के छायाचित्र पर माल्यार्पण व अतिथि सत्कार के बाद कार्यक्रम का श्रीगणेश हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों श्री अशोक सरभंगा और कुलदीपक मिश्रा ने गांधीजी के जीवन मूल्यों दांडी माचॅ और असहयोग आन्दोलन पर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि महात्मा जी एक मानव नहीं एक युग थे। श्री आशुतोष ने इस अवसर पर होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं के विषय जानकारी प्रदान की। विद्यालय के प्राचार्य श्री अमित दाहिया ने अपने विचारो में कहा कि हमें आज ही संकल्प करना है कि अपने जीवन में कभी भी प्लास्टिक का उपयोग नहीं करेगें और किसी को करने देंगे और महात्मा जी के विचारों को अपने जीवन में उतरने से जीवन की सार्थकता है। विद्यालय की छात्रा कृति वैद्य ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमें अपने जीवन में गांधीजी के विचारों को अपने जीवन में उतारे और अपने शरीर और स्वास्थ्य का ध्यान रखे जो समाज और देश हित में होंगा। कार्यक्रम के अंत में बापू को विनम्र श्रद्धाजलि हेतु सर्व धर्म प्रार्थना का आयोजन श्री मोरेश्वर बिसेन और श्री महेन्द्र टेकाम के मार्गदर्शन ने आयोजित की गई इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षकों का विशेष योगदान दिया।