गुजरात-महाराष्ट्र के जालसाज फंसा रहे लोगों को, लाखों में थमा रहे नकली सोना

गुजरात-महाराष्ट्र के जालसाज फंसा रहे लोगों को, लाखों में थमा रहे नकली सोना

Bhaskar Hindi
Update: 2021-04-15 16:15 GMT
गुजरात-महाराष्ट्र के जालसाज फंसा रहे लोगों को, लाखों में थमा रहे नकली सोना



डिजिटल डेस्क जबलपुर। गुजरात-महाराष्ट्र से आए 4 जालसाज सौदागरों ने मंगलवार को शहर के एक व्यक्ति को सस्ते भाव में सोने की बिस्किट बेचने का झाँसा दिया और 14 लाख 70 हजार रुपए में सौदा कर उसे 19 सोने के बिस्किट थमाकर भाग गए। खरीदी गई सोने की बिस्किट्स की जाँच करने पर वह नकली निकले, तब इस सौदे का राज खुला और ठगी के शिकार व्यक्ति ने विजय नगर पुलिस को सूचना दी। उसके बाद पुलिस ने गोपनीय तरीके से कार्रवाई करते हुए जालसाजों को दबोच कर उनके पास से रकम बरामद की है।
इस संबंध में एक पत्रकारवार्ता में सीएसपी तुषार सिंह ने बताया कि गोहलपुर अम्बेडकर कॉलोनी निवासी मुकुल पटैल ने थाने में एक शिकायत देकर बताया कि अहमदाबाद निवासी जगदीश मोनानी ने खुद को सोना कारोबारी बताते हुए, सस्ते भाव पर सोना दिलाने का झाँसा दिया और मंगलवार को जगदीश ने दोबारा फोन करके कहा कि वह जबलपुर आया है और उसके पास 1 किलो 9 सौ ग्राम वजनी 19 सोने के बिस्किट हैं, जो कि 14 लाख 70 हजार में वह दे देगा। जगदीश से बात करने के बाद मुकुल ने रकम का इंतजाम किया और दीनदयाल चौक स्थित एक निजी अस्पताल के पास सोने की डिलेवरी लेकर रकम जगदीश को दी थी। उक्त सोना चैक कराने पर नकली निकला। शिकायत पर पुलिस ने जाँच करते हुए सफेद रंग की एसेंट कार की पतासाजी करने नाकाबंदी कराते हुए, कार भेड़ाघाट बसा रोड पर पकड़ी उसमें जगदीश मोनानी, पीरजादा एम सादिक निवासी गुजरात, जाकिर हुसैन खान व मोहसीन खान निवासी महाराष्ट्र सवार थे। पुलिस ने उनके कब्जे से 14 लाख 60 हजार नकदी बरामद किए, वहीं नकली सोने की 19 बिस्किटें बरामद कीं। पूछताछ के बाद 4 सौदागरों को ठगी के मामले में गिरफ्तार किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार करने में टीआई सोमा मलिक व थाने के स्टाफ की भूमिका प्रभावी रही।

 

Tags:    

Similar News