बालाघाट: टीबी के नये मरीजों का पता लगाने पखवाड़ा का आयोजन

बालाघाट: टीबी के नये मरीजों का पता लगाने पखवाड़ा का आयोजन

Bhaskar Hindi
Update: 2020-10-06 08:20 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, बालाघाट। बालाघाट दिनांक 20 सितम्बर से 20 अक्टूबर तक बालाघाट जिले में टीबी के नये मरीजों को खोजने एवं उनका उपचार प्रारंभ करने के लिए पखवाड़ा का आयोजन राज्य स्तर से प्राप्त निर्देशानुसार किया जा रहा है। जिसमें की नये टीबी के चिन्हित मरीजों की जांच एवं उन्हे उपचार प्रदान किया जाना है। इस संबंध में जिला क्षय अधिकारी डॉ अनूप सिंह तिड़गाम ने बताया कि जिले के सभी विकासखंडों में इस पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें चिन्हित ग्राम एवं चिन्हित समुदाय के बीच में आशा कार्यकर्ता, एम.पी.डब्ल्यु, ए.एन.एम., एस.टी.एस, एस.टी.एल.एल.एवं टीव्हीएचव्ही द्वारा विजिट कर मरीजों को खोजा जाना है एवं मरीज निकलने पर उन्हे उपचार एवं शासन की योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाना है। नये पाये गये मरीजों की सीबीनाट जांच की जानी है। जिसके लिए सभी ब्लाक में सेंम्पल कलेक्शन सेंटर बनायें गये है। इन कलेक्शन सेंटरों पर स्पूटम का कलेक्शन कर उन्हे जिला चिकित्सालय में जिला क्षय केन्द्र में भेजने हेतु डाक सुविधा बनाई गई है। जिसके माध्यम से समय पर सेंपल भेजे जा सकेगें और जांच समय पर हो सकेगी। चिन्हित ग्रामों में टीबी के मरीजों का पता लगाने के लिए केम्प का भी आयोजन किया जाना है ताकि मरीजों को ज्यादा दूर न जाना पडें।

Similar News