गबन के मामले में पूर्व सचिव हिरासत में
सिवनी गबन के मामले में पूर्व सचिव हिरासत में
डिजिटल डेस्क, सिवनी। सिवनी जनपद की ग्राम पंचायत छीतापार में हुई वित्तीय अनियमितता के मामले में कान्हींवाड़ा पुलिस ने पूर्व सचिव राजिक अंसारी को हिरासत में लिया है। अंसारी और पूर्व सरपंच गंगाप्रसाद टेकाम के खिलाफ कान्हींवाड़ा थाने में धारा ४०९,३४ का मामला तीन अगस्त को दर्ज किया गया है। इसके बाद दोनों ही आरोपी फरार हो गए। पुलिस को खबर मिली कि सचिव अंसारी सिवनी में ही घूम रहा है तब पुलिस ने उसे पकड़कर थाने ले आई।वहीं दूसरी ओर पूर्व सरपंच अभी भी फरार है। ज्ञात हो कि अंसारी के खिलाफ पूर्व में भी कई पंचायतों में वित्तीय अनियमितताएं पाई जा चुकी हैं। उसे निलंबित भी किया जा चुका था लेकिन बहाल होने के बाद फिर से वह नई पंचायत में गड़बड़ी शुरु कर देता।
ये है मामला
सिवनी जनपद के सहायक विकास विस्तार अधिकारी गनाराम कटरे ने पुलिस को प्रतिवेदन दिया था कि छीतापार के पूर्व सरपंच और सचिव ने मूल्यांकन से अधिक की राशि निकाल ली है। इसमें बताया है बालकराम के घर से से हुकुमचंद के घर तक और मुन्नीलाल के घर से चिम्मनलाल के घर तक सीसी रोड, ग्राम पंचायत छीतापार के भवन के आसपास बाउंड्रीवॉल के निर्माण में ६.२४ लाख रुपए निकाल लिए जबकि काम पूरा नहीं हुआ था जिसमें जो काम कराया गया था उसका मूल्यांकन १.८६ लाख रुपए पाया गया। इस प्रकार ४.३८ लाख का गबन पाया गया।
इनका कहना है
ग्राम पंचायत छीतापार के पूर्व सरपंच और सचिव के खिलाफ मामला दर्ज है। अभी सचिव को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। संबंधित दस्तावेज मांगे गए हैं।