अवैध ईट भट्टे की जाँच करन पहँुचे वनकर्मियों पर हमला, एक घायल

अवैध ईट भट्टे की जाँच करन पहँुचे वनकर्मियों पर हमला, एक घायल

Bhaskar Hindi
Update: 2021-05-25 17:30 GMT
अवैध ईट भट्टे की जाँच करन पहँुचे वनकर्मियों पर हमला, एक घायल



डिजिटल डेस्क परसवाड़ा/बालाघाट। वन परिक्षेत्र पश्चिम बैहर सामान्य अन्तर्गत वनवृत मोहगांव बीट लोरा मे चल रहे ईट भट्टे पर जांच कार्यवाही के दौरान अमले में भट्टे मालिक व कर्मचारियों ने हमला कर दिया। इस हमले में हमले में एक वन कर्मी घायल हो गया, जिसको इलाज के दौरान अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
           जानकरी अनुसार वन परिक्षेत्र बैहर सामान्य के रेंजर सुनील कुमार पन्द्रे ने जानकारी देते हुये बताया की वन परिक्षेत्र पूर्व बैहर सामान्य के वनवृत मोहगांव के बीट लोरा में बीती रात्रि मुखबिर से सूचना मिलने पर वन अमला के साथ एक वन रक्षक मौके पर पहुंचे जहां बहुमूल्य प्रजाति के ल_े, ईट भट्टा में जलाने हेतु डाला जा रहा था। इस दौरान वन अमले द्वारा पुछताछ की गई! पूछताछ के दौरान ईट भट्टा मालिक के पास कोई भी वैध कागजात नही पाया गया। जिसके पश्चात उक्त वनोपज को जब्त कर वन अमले द्वारा हैमर नंम्बर लगाकर अपराध पंजीबद्ध किया गया। जब वन अमले द्वारा जब वनोपज को मौके से अस्थाई डिपो मोहगांव परिवहन हेतू वहां बुलाया जाने लगा तभी ईट भट्टे के मालिक द्वारा लगभग 15 लोगों को बुलाकर वन अमले पर जानलेवा हमला कर दिया गया।  बताया जा रहा है कि इस दौरान जिसमें वन रक्षक राजिक खान बहुत बुरी तरह से घायल हो गया। इस दौरान उपस्थित लगभग 15 लोगों द्वारा घायल वन रक्षक का मोबाइल छीन लिया गया। वही विभाग द्वारा बताया जा रहा है कि उपस्थित लोगो के द्वारा उक्त वन रक्षक को पकड़कर जलते भट्टे में डालने का प्रयास किया गया। इस दौरान वन रक्षक किसी तरह अपराधियों के चंगुल से जान बचा कर इधर उधर भागा कर अपनी रक्षा की गई! वर्तमान मे बुरी तरह से घायल वन रक्षक का उपचार बैहर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में किया जा रहा है। जिसके पश्चात वन विभाग द्वारा मामले की सूचना मलाजखण्ड पुलिस को दी गई, उपरोक्त घटना के संबंध में मंगलवार दोपहर आरोपियों के खिलाफ भारतीय दण्ड की धारा 307, 353, 294, 34 पर मामला पंजीबद् कर जांच की जा रही है। घटना के पश्चात आरोपी के ईट भट्टे को तोङकर वनोपज सहित कस्टडी मे लिया गया वही अपराध मे लिप्त ट्रैक्टर ट्राली को जब्त कर मोहगांव चौकी मे रखा गया है।
5 आरोपी पर की गई कार्यवाही-
मलाजखण्ड पुलिस द्वारा बताये अनुसार, भानु धुर्वे पिता डालसिंह धुर्वे, यशवंत पिता डालसिंह धुर्वे, संतोष पिता भानु धुर्वे, मनोज धुर्वे पिता भानु धुर्वे, मुकेश पिता देवसिंह बताया जा रहा है।

Tags:    

Similar News