पुणे में 21 छात्राें समेत शिक्षिका को फूड पॉइजनिंग
पुणे में 21 छात्राें समेत शिक्षिका को फूड पॉइजनिंग
डिजिटल डेस्क, पुणे। बुधवार को कात्रज स्थित रामभाऊ म्हालगी स्कूल के 21 छात्रों और एक शिक्षिका को शालेय पोषण आहार के अंतर्गत दी हुई दाल खिचड़ी खाने से फूड पॉइजनिंग हुआ। सभी को इलाज के लिए भारती अस्पताल में दाखिल किया गया है। स्व. रामभाऊ म्हालगी फाउंडेशन के माध्यमिक विद्यालय में आठवीं, नौवीं और दसवीं कक्षा के छात्रों को शालेय पोषण आहार के अंतर्गत बुधवार सुबह दस बजे दाल खिचड़ी दी गई थी। करीब पंद्रह मिनटों बाद छात्रों को उल्टियां, बैचैनी महसूस होने लगी। कुल 21 छात्रों को इस प्रकार की तकलीफ हुई। उन्हें तत्काल भारती विद्यापीठ अस्पताल भर्ती कराया गया। उनमें चार छात्रों को आईसीयू में रख कर इलाज किया गया। कुछ छात्रों को सलाईन लगाया गया। स्कूल की शिक्षिका संपदा किरकोले को भी तकलीफ हुई। फिलाहल सभी की हालत स्थिर है।
दो दिन पहले भी हुई थी तकलीफ
अभिभावकों ने बताया कि स्कूल प्रशासन ने आठ दिन पहले ही पोषण आहार का टेंडर रजनी महिला गृह उद्योग इस महिला बचत गट को दिया है। दो दिन पहले कुछ छात्रों को खिचड़ी खाने से तकलीफ हुई थी। अगर उस समय प्रशासन इस बात को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई करता तो यह घटना फिर से नहीं होती। अन्न और औषध विभाग के अधिकारियों ने स्कूल जाकर खिचड़ी के नमूने जांच के लिए कब्जे में लिए है। लैबोरेटरी में उसकी जांच की जाएगी। साथ ही जहां खिचड़ी बनाई गई थी वहां भी जाकर निरीक्षण करने का आदेश अधिकारियों को दिया गया है।