इन्दौर: खनिज मुरम के अवैध उत्खनन करने पर पांच वाहन जप्त

इन्दौर: खनिज मुरम के अवैध उत्खनन करने पर पांच वाहन जप्त

Bhaskar Hindi
Update: 2020-10-09 08:49 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, इन्दौर। इन्दौर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री मनीष सिंह के निर्देशानुसार आज खनिज अधिकारी श्री जे.एस. भिडे, श्री चैनसिंह डामोर, तथा खनिज निरीक्षक श्री आलोक अग्रवाल एवं उनकी टीम द्वारा तहसील सांवेर में आकस्मिक भ्रमण के दौरान ग्राम जैतपुरा में खनिज मुरम अवैध उत्खनन करते हुये 5 वाहनों को जप्त कर मय खनिज पुलिस चौकी धरमपुरी एवं थाना शिप्रा की अभिरक्षा में रखा गया है। अवैध उत्खनन/अवैध परिवहन के सभी पांचों वाहनों को जप्त कर पुलिस चौकी धरमपुरी एवं थाना शिप्रा में आगामी दण्डात्मक आदेश तक रखें गये है। उक्त वाहनों के वाहन चालक/मालिक के विरूद्ध मध्यप्रदेश गौण खनिज नियमों के तहत कार्यवाही की जायेगी। उक्त कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी। अवैध खनिजों के उत्खनन/परिवहन में जप्त वाहनों में दो पोकलेन मशीन तथा तीन डम्पर शामिल है।

Similar News