दायित्व निर्वाह में लापरवाही बरतने पर दरोगा सहित पांच पुलिसकर्मी निलंबित

लखनऊ दायित्व निर्वाह में लापरवाही बरतने पर दरोगा सहित पांच पुलिसकर्मी निलंबित

Bhaskar Hindi
Update: 2022-06-01 12:39 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क,लखनऊ। उत्तर प्रदेश में गोरखपुर जिले के खोराबार थाने में तैनात एक दरोगा सहित पांच पुलिसकर्मियों को कर्तव्यों के प्रति लापरवाही बरतने एवं अनुशासनहीनता के आरोप में बुधवार को निलंबित कर दिया गया है।
सूत्रों ने बताया कि बीती रात खोराबार इलाके के विनोद वन पार्क में कोल्ड ड्रिंक का पैसा मांगने से नाराज दरोगा ने चार सिपाहियों से कैंटीन संचालक धीरज यादव की पिटायी करा दी जिससे उसका सिर फट गया। गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा के संज्ञान में इस घटना को लाये जाने पर उन्होंने दरोगा सहित पांच पुलिसकर्मियों को अनुशासनहीनता बरतने के आरोप में निलंबित करने का आदेश दिया। साथ ही निलंबित  पुलिसकर्मियों के खिलाफ लगे आरोपों की विभागीय जांच का भी उन्होंने आदेश दिया है। निलंबित होने वाले पुलिसकर्मियों में खोराबार थाने के दरोगा राधेश्याम सेहरा, सिपाही धीरज, अजय, गुलशन और नादिर अली शामिल हैं।
 

Tags:    

Similar News