शॉर्ट सर्किट से मालवाहक में लगी आग
वडनेर शॉर्ट सर्किट से मालवाहक में लगी आग
डिजिटल डेस्क, वडनेर। हिंगणघाट मार्केट से किसान तुअर की बिक्री कर राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक 7 पर से मालवाहक वाहन से गांव वापस जाते समीपस्थ बोपापुर फाटा समीप मालवाहक वाहन मेें अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ और वाहन में आग लग गयी। यह आग देखते ही देखते फैलने से वाहन जल कर खाक हो गया। घटना शनिवार शाम की है। इस घटना के कारण कुछ समय के लिए महामार्ग के एक ओर का यातायात ठप हो गया। यवतमाल जिले के मारेगांव तहसील के महादेवपेठ (कुंभा) निवासी किसान गजानन अरूण पावनकर अपने मालवाहक वाहन क्रमांक एमएच-34-एबी-3041 से शनिवार को महादेवपेठ कुंभा से तुअर का माल लेकर हिंगणघाट मार्केट में आया था। माल की बिक्री करने के बाद वह अपने वाहन से गांव की ओर वापस जाते समय राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक 7 के बोपापुर फाटा समीप मालवाहक वाहन में अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ और इस में से निकलने वाली चिंगारी से मालवाहक वाहन में आग लग गयी। आग देखते ही देखते फैलने से मालवाहक वाहन जल कर खाक हो गया। घटना में वाहन चालक तत्काल वाहन के बाहर आने से जीवित हानी टल गयी। इस घटना की जानकारी मिलते ही वडनेर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर महामार्ग का प्रभावित यातायात सुचारू किया।