गिमाटेक्स मिल में लगी आग कपास जलकर खाक

हिंगणघाट गिमाटेक्स मिल में लगी आग कपास जलकर खाक

Bhaskar Hindi
Update: 2021-11-16 14:22 GMT
गिमाटेक्स मिल में लगी आग कपास जलकर खाक

डिजिटल डेस्क, हिंगणघाट। राष्ट्रीय महामार्ग क्र. 7 हैद्राबाद-नागपुर मार्ग पर स्थित गिमा टेक्सटाइल के कॉटन पार्क के गोदाम में रविवार की रात 12 बजे के आस-पास अचानक आग लग गई। गोदाम में करीब 1 हजार 400 से 1 हजार 600 वेस्ट कॉटन की गठाने रखी हुई थी व  इसके साथ 2 प्रेसिंग मशीन यूनिट भी आग में जलकर खाक हो गए। जिससेे भारी नुकसान होने की जानकारी फैक्टरी मैनेजर ने दी। लगी आग ने मिल में रखी सभी वस्तुओं को लपेटें में ले लिया। मिल में स्थित फायर प्लांट से आग बुझाने का प्रयास किया गया। जिसके पश्चात हिंगणघाट, पुलगांव और वर्धा के दमकल विभाग से संपर्क कर दमकल वाहन बुलाए। दमकल कर्मियों ने मिलकर करीब 7 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग शॉर्ट सर्किट से लगने की आशंका जताई गई है। इसके पूर्व भी गीगा यूनिट की अन्य कंपनीयो में इस साल आग लगने की घटना घट चुकी है। जिसमें भारी नुकसान होने की जानकारी गीगामेक्स यूनिट के फैक्टरी मैनेजर शाकीर खान ने दी।

Tags:    

Similar News