शॉर्ट सर्किट से वडनेर में मकान में लगी आग, लाखों का नुकसान
हिंगणघाट शॉर्ट सर्किट से वडनेर में मकान में लगी आग, लाखों का नुकसान
डिजिटल डेस्क, हिंगणघाट। शॉर्ट सर्किट के कारण मकान में लगी आग से सामान जलकर खाक हो गया। राष्ट्रीय महामार्ग पर वडनेर टोल नाका समीप खेत के मकान में 7 फरवरी की दोपहर आग लग गई। आग लगने सेे लाखों रुपये का नुकसान हो गया। राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक 7 पर टोल नाके के बाजू में पुरूषोत्तम मालेवार का खेत है। खेत में उन्होंने बांस व अन्य सामग्री से मकान बनाया है। सोमवार 7 फरवरी की दोपहर शॉर्ट सर्किट के कारण उसमें आग लग गयी। इस समय घर में कोई नहीं होने के कारण जन हानि टल गयी। मालेवार इस परिसर में ढाबा लगानेवाले थे। इसके कारण नागपुर निवासी संजय जोशी परिवार समेत ढाई वर्ष से रह रहे थे। वे किसी काम से बाहर गये थे। उनकी पत्नी प्रतिभा घर में अकेली थी। लेकिन वह अपने बच्चों को वडनेर के अस्पताल लेकर गयी थी।
इसी दरम्यान शॉर्ट सर्किट होने के कारण मकान में आग लग गयी। आग की चिंगारी उड़ने के कारण कुछ ही पल में आग की तेज लपटे निकलने लगी। जिसके कारण मकान में रखी जीवनोपयोगी सामग्री जलकर खाक हो गई। इसके साथ ही कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज भी जल गये। सौभाग्य से किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं होने के कारण अनर्थ टल गया। इस संबंध में महावितरण कंपनी के कनिष्ठ अभियंता अश्विन चितावार को जानकारी दी गई। पुलिस को भी जानकारी दी गई। आगे की जांच पुलिस व राजस्व विभाग द्वारा की जा रही है।