25 एकड़ की फसल में लगी आग, लाखों का नुकसान
25 एकड़ की फसल में लगी आग, लाखों का नुकसान
डिजिटल डेस्क जबलपुर। मंगलवार की रात और बुधवार को पूरे दिन में आग की करीब एक दर्जन घटनाएँ हुईं, जिनमें कंचनपुर की एक किराना दुकान पूरी तरह खाक हो गई, जिसमें 3 लाख रुपए से अधिक का नुकसान हुआ। वहीं अलग-अलग घटनाओं में करीब 25 एकड़ की फसल जलकर खाक हो गई, जिसमें लाखों का नुकसान उठाना पड़ा।
फायर ब्रिगेड से मिली जानकारी के अनुसार कंचनपुर में सुषमा चौरसिया की किराना दुकान में मंगलवार की रात करीब 1 बजकर 15 मिनट पर शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। दमकल के दो वाहनों ने आग को काबू किया, लेकिन तब तक करीब 3 लाख रुपए की सामग्री जल चुकी थी। बरगी के सिलुआ गाँव में जुगल किशोर के खेत में बुधवार की सुबह आग लगने से 5 एकड़ की फसल जल गई। कुसनेर के पास जयकुमार, महेन्द्र, विजय पटेल और मालती के करीब 20 एकड़ खेत में आग लग गई, जिससे करीब 4 लाख का नुकसान हुआ। इसी प्रकार खमरिया, बेलखाड़ू, गोरखपुर शक्तिभवन के पास, बाजनामठ की पहाडिय़ों की झाडिय़ों में आग लगने की घटनाएँ हुईं। वहीं रात करीब 10 बजे घमापुर चौक के पास गद्दे, पल्ली की दुकान में आग लग गई, जिसे बड़ी मुश्किल से नियंत्रित किया गया।