मलाजखंड के पाथरी चौकी के ग्राम नवी में फड़ में लगी आग

नक्सली कनेक्शन तलाश रही पुलिस मलाजखंड के पाथरी चौकी के ग्राम नवी में फड़ में लगी आग

Bhaskar Hindi
Update: 2022-05-26 12:38 GMT
मलाजखंड के पाथरी चौकी के ग्राम नवी में फड़ में लगी आग

भास्कर न्यूज, बालाघाट।जिले में तेंदूपत्ता फड़ को आग के हवाले करने का सिलसिला दोबारा देखने मिल रहा है। चार दिन पहले लांजी के डाबरी चौकी के ग्राम बिलालकसा के पास नक्सलियों ने बड़ी मात्रा में तेंदूपत्ता फड़ को आग लगा दी थी। ये मामला अभी शांत नहीं हुआ कि गत रात्रि मलाजखंड थाना क्षेत्र के पाथरी चौकी अंतर्गत ग्राम नवी के पास तेंदूपत्ता फड़ में आगजनी की खबर आ गई। हालांकि, इस वारदात में नक्सलियों के शामिल होने पर संशय की स्थिति अब भी बनी हुई है। दरअसल, घटना स्थल से पुलिस को नक्सलियों का लिखा कोई पर्चा नहीं मिला है। ऐसे में पुलिस इसे शरारती तत्वों की करतूत और नक्सलियों की करतूत दोनों एंगल से देख रही है। लांजी व मलाजखंड क्षेत्र में चार दिन में तेंदूपत्ता फड़ में आगजनी से करीब 22 से 24 लाख का नुकसान होने का अंदेशा लगाया जा रहा है। सबसे ज्यादा नुकसान सोमवार रात हुई घटना में हुआ है। 

कर रहे नुकसानी का आंकलन-

एसडीओपी दुर्गेश आर्मा ने बताया कि बिलालकसा के पास हुई घटना में ठेकेदार द्वारा लगभग 18 से 20 लाख रुपए के नुकसान की जानकारी दी गई है। ठेकेदार के मुताबिक, आगजनी से वहां रखा करीब 350 बोरे के बराबर तेंदूपत्ता की गड्डियां रखी थीं, जिसके जलने से लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। श्री आर्मा ने बताया कि फिलहाल स्पष्ट रूप से नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। 

तेंदूपत्ता उठाने किया निर्देशित-

जानकारी के अनुसार, लांजी में वन विभाग के अधिकारियों ने तेंदूपत्ता फड़ मुशियों और ठेकेदारों को जल्द से जल्द अपना माल उठाने के लिए निर्देशित किया है। इसके पीछे गत रात पाथरी के ग्राम नवी में हुई घटना है। बड़े नुकसान या नक्सलियों द्वारा घटना कारित करने से पूर्व ठेकेदारों व मुशियों से चर्चा कर उन्हें अपना तेंदूपत्ता उठाने कहा गया है। 

पर्चा नहीं मिलने से संशय की स्थिति-

बात करें पाथरी चौकी के ग्राम नवी की तो यहां घटना कारित करने के बाद मौकास्थल से किसी भी नक्सली दल का पर्चा नहीं मिला है, जिसके कारण अभी भी संशय की स्थिति बनी हुई है। इस घटना में करीब 45 मानक बोरा जलाया गया है, जो परिवहन के लिए रखा गया था। इससे करीब 3-4 लाख रुपए के नुकसान का अनुमान है। जानकारी के अनुसार, फड़ में जले तेंदूपत्ता उसी ठेकेदार के थे, जिस ठेकेदार के फड़ में डाबरी चौकी के बिलालकसा में नक्सलियों ने आग लगा दी थी। हालांकि, पाथरी की घटना के बाद पुलिस अलर्ट है तथा इलाके में सर्चिंग तेज कर दी गई है।
 

Tags:    

Similar News