सूत व धागा कारखाने में शार्ट सर्किट से लगी भीषण आग
भदोही सूत व धागा कारखाने में शार्ट सर्किट से लगी भीषण आग
डिजिटल डेस्क, भदोही। नगर के अजीमुल्लाह चौराहा मेन रोड के पास स्थित गुलाम ईशापुर मोहल्ले में एक सूत व धागा कारखाने में गुरुवार की सुबह शार्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई। सूचना पर फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग इतनी भीषण थी कि उस पर काबू पाने में फायर ब्रिगेड की टीम को करीब दो से ढाई घंटे लग गए। इस अगलगी में कारखाना संचालक को लाखों रुपए के नुकसान होने का अनुमान है।
नगर के मशाल रोड निवासी मो.फरीद मंसूरी का उक्त स्थान पर सूत व धागा कातने वाला कारखाना है। जहां पर कालीन बनाने में प्रयुक्त होने वाले सूत आदि को तैयार किया जाता है। सुबह के समय कारखाना संचालक फरीद वहां पर पहुंचकर साफ-सफाई की। उसके बाद स्नान करने के लिए घर चले गए। इसी दरम्यान शार्ट सर्किट के कारण कारखाने में आग लग गई। कारखाने से आग की लपटों को उठता देख आस-पास के लोगों ने इसकी जानकारी फरीद को दी और लोग अपने घरों की छतों से पानी फेंकना शुरू कर दिए। लेकिन आग इतनी भीषण थी कि लोगों का वह प्रयास विफल हो गया। हालांकि इसकी सूचना आस-पास के लोगों ने पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी। फायर ब्रिगेड के आधा दर्जन जवान तीन गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने के प्रयास में लगे रहे। तभी दमकल में पानी खत्म हो गया तो नगर पालिका परिषद के दो टैंकर को मंगाकर आग को बुझाया गया। फायर ब्रिगेड को आग पर काबू पाने में दो से ढाई घंटे लग गए। लेकिन तब तक वहां पर रखा भारी मात्रा में सूत व धागा, दो जनरेटर व सूत कातने वाली मशीनें जलकर राख हो गई थी। आग के कारण कारखाना संचालक को लाखों रुपए के नुकसान होने का अनुमान है। सुबह के समय अगलगी की घटना को सुनकर वहां पर भारी भीड़ लगी रही। लाखों रुपए के नुकसान के कारण कारखाना संचालक मो.फरीद मंसूरी की स्थिति पागलों जैसी हो गई थी। सूचना मिलते ही तहसीलदार सत्यपाल प्रजापति भी मौके पर पहुंच गए थे।