फेंसिग तार में फंसा मादा तेंदुआ, रेस्क्यू कर परीक्षण के बाद जंगल में छोड़ा

कान्हा टाइगर रिजर्व के बफरजोन क्षेत्र का मामला फेंसिग तार में फंसा मादा तेंदुआ, रेस्क्यू कर परीक्षण के बाद जंगल में छोड़ा

Bhaskar Hindi
Update: 2021-11-14 14:34 GMT
फेंसिग तार में फंसा मादा तेंदुआ, रेस्क्यू कर परीक्षण के बाद जंगल में छोड़ा


डिजिटल डेेस्क बालाघाट.  जिले के कान्हा टाइगर रिजर्व के बफरजोन क्षेत्र में शनिवार की रात्रि में एक तेंदुआ तार की फेंसिग में फंस गया। वन कर्मचारी द्वारा विभागीय तौर पर सूचना देने के उपरांत उक्त तेंदुआ का रेस्क्यू कर चिकित्सको की टीम द्वारा  चिकित्सकीय परीक्षण उपरांत रविवार को जंगल में छोड़ा गया। जानकारी के अनुसार पशु प्रजनन प्रक्षेत्र के पीछे नदी छोर से लगी सीमा की फेंसिंग में  शनिवार की रात्रि करीब 1:30 बजे एक मादा तेंदुआ फंस गया था, जिसकी उम्र करीब दो वर्ष बताई गई। कान्हा टाइगर रिजर्व के वन मंडल बफर गढ़ी के रेंजर ने मौका निरीक्षण कर तार में फंसे तेेंदुआ की जानकारी क्षेत्र संचालक कान्हा टाइगर रिजर्व को दी। क्षेत्र संचालक के निर्देश पर पशु चिकित्सक और कान्हा टाइगर रिजर्व की रेस्क्यू टीम ने तेंदुए का रेस्क्यू किया। तेंदुआ पूरी तरह से स्वस्थ है, जिसे दोपहर 2 बजे मंडला की टीम के द्वारा निकाला गया। वन्यप्राणी चिकित्सक  सर्जन संदीप अग्रवाल ने बताया कि उनके द्वारा पूर्ण परीक्षण के बाद टाइगर रिजर्व के सुपखार परिक्षेत्र मेंं उक्त तेंदुआ को सुरक्षित छोड़ दिया गया है।
 

Tags:    

Similar News