खेत में दवा का छिड़काव करने गए पिता-पुत्र की करंट लगने से मौत

जमीन पर पड़ा था केबल , पूरे खेत में था करंट खेत में दवा का छिड़काव करने गए पिता-पुत्र की करंट लगने से मौत

Bhaskar Hindi
Update: 2021-10-09 08:52 GMT
खेत में दवा का छिड़काव करने गए पिता-पुत्र की करंट लगने से मौत

डिजिटल डेस्क बालाघाट । रामपायली थाना अंतर्गत ग्राम नवेगांव-3 में करंट की चपेट में आने से पिता और पुत्र की मौत हो गई। घटना शनिवार सुबह लगभग 7 बजे हुई, जब कवन दमाहे उम्र-50 अपने पुत्र कृष्ण दमाहे उम्र-25 निवासी नवेगांव-3 अपने खेत में धान की फसल पर दवा का छिड़काव करने गए थे। खेत में बने बोर के विद्युत टूटे तार खेत में गिरे पड़े थे। खेत में पानी भरा हुआ था, जिससे पूरे खेत में विद्युत करंट फैल गया। इससे बेखबर जब कृष्ण खेत में गया तो वह करंट की चपेट में आ गया। ये देख पिता कवन दमाहे बेटे को बचाने गया और वह भी करंट की चपेट में आ गया। इस घटना में पिता-पुत्र दोनों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। आसपास के किसानों द्वारा विद्युत सप्लाई बंद की गई और मृतकों के परिवार को सूचित किया गया। पिता-पुत्र को ग्रामीणों द्वारा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर रामपायली पुलिस मौके पर पहुंच गई। घटना के बाद गांव में मातम पसरा है। सभी ग्रामीण शोक में हैं। बताया गया कि मृतक कृष्ण नगर पालिका, वारासिवनी में फायरमैन है। उसका बड़ा भाई मनीष दमाहे उम्र-27 वर्ष राजनांदगांव (छग) में प्राइवेट नौकरी करता है, जबकि बहन का 5 वर्ष पूर्व विवाह हो चुका है। मृतक कवन के परिवार में उसकी पत्नी और मां हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
 

Tags:    

Similar News