फडणवीस ने जताया अंदेशा दशहरे में पीएफआई से बड़ा खतरा
सावधानी बरतने की अपील फडणवीस ने जताया अंदेशा दशहरे में पीएफआई से बड़ा खतरा
Bhaskar Hindi
Update: 2022-10-03 14:40 GMT
डिजिटल डेस्क, भंडारा. उपमुख्यमंत्री और जिले के पालकमंत्री देवेंद्र फडणवीस सोमवार 3 अक्टूबर को भंडारा पहुंचे। यहां पर आयोजित पत्र-परिषद में उन्होंने ने बताया कि पापुलर फ्रन्ट आफ इंडिया (पीएफआई) जैसे संगठनाें से दशहरे में बड़ी घटनाओं की साजिश रचे जाने की आशंका है इसलिए पुलिस व विविध जांच एजेन्सिया अधिक सतर्क रहकर कार्य करेगी। नागरिकों की सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे। इसके पहले आयोजित जिला नियाेजन समिति की सभा मंे उन्होंने कहा कि तुमसर तहसील के एक धान खरीदी केंद्र से बाढ़ में 51 हजार धान के बोरे बह जाने के प्रकरण की जांच की जाएगी। साथ ही जिले में इसके पूर्व एक दिन में हुई रिकार्ड धान खरीदी प्रकरण की जांच करवाई जाएगी।