पूर्व यातायात प्रभारी समेत दो आरक्षकों के विरुद्ध एफ आईआर -मामला ट्रक ड्राइवर से मारपीट का, अमलाई पुलिस करेगी जांच

पूर्व यातायात प्रभारी समेत दो आरक्षकों के विरुद्ध एफ आईआर -मामला ट्रक ड्राइवर से मारपीट का, अमलाई पुलिस करेगी जांच

Bhaskar Hindi
Update: 2020-08-07 09:54 GMT
पूर्व यातायात प्रभारी समेत दो आरक्षकों के विरुद्ध एफ आईआर -मामला ट्रक ड्राइवर से मारपीट का, अमलाई पुलिस करेगी जांच

डिजिटल डेस्क अनूपपुर । ट्रक ड्राइवर के साथ मारपीट के मामले में अनूपपुर की पूर्व यातायात प्रभारी श्वेता शर्मा के अलावा आरक्षक मनीष शर्मा एवं योगेंद्र शर्मा के साथ ही अन्य के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। घटना स्थल शहडोल जिले के अमलाई थानांतर्गत होने के कारण अनूपपुर कोतवाली में धारा 294, 323, 325, 506 बी के तहत मामला शून्य पर कायम करते हुए डायरी अमलाई थाने भेज दिया गया है। जहां विवेचना के पश्चात अन्य आरक्षकों के नाम बढऩे की बात कही जा रही है।
गौरतलब है कि 22 जुलाई को अनूपपुर-शहडोल जिले की सीमा पर स्थित ग्राम बटुरा में ट्रक चालक बुढ़ार निवासी ज्ञानेंद्र सिंह परिहार के साथ मारपीट की गई थी। उस रात राजनगर से ट्रक में कोयला लोड कर बुढार की ओर आ रहा था। तभी बटुरा ग्राम में सोन नदी के पुल के पास यातायात प्रभारी श्वेता शर्मा अपने निजी वाहन से वहां पहुंची। उनके साथ उनका पति मनीष शर्मा जो कि आरक्षक है, वह भी मौजूद था। साथी योगेंद्र शर्मा व कुछ अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। चोरी का कोयला और अवैध वसूली को लेकर पुलिस कर्मियों के द्वारा ज्ञानेंद्र सिंह के साथ जमकर मारपीट की गई। पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करने पर चालक की पत्नी चित्ररेखा सिंह परिहार ने भास्कर से संपर्क करते हुए अपनी आपबीती बताई थी। भास्कर ने 29 जुलाई के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से मामले की जांच कराने के साथ ही कार्रवाई किए जाने की बात कही। 29 जुलाई की देर शाम यातायात थाना प्रभारी सूबेदार श्वेता शर्मा को लाइन अटैच कर दिया था। वहीं अब अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन के जांच प्रतिवेदन के पश्चात 4 अगस्त की देर रात कोतवाली अनूपपुर में मामला कायम किया गया। 
इनका कहना है
चूंकि वारदात स्थल अमलाई थाना क्षेत्र रहा है। अनूपपुर एएसपी के प्रतिवेदन के आधार पर दर्ज प्रकरण अमलाई थाने भेजा गया है, जिसकी विवेचना की जा रही है।
सत्येंद्र शुक्ला, पुलिस अधीक्षक शहडोल
 

Tags:    

Similar News