आदेश के बाद भी शिक्षकों को नहीं किया रिलीव, सीएम राइज स्कूल का मामला

सिवनी आदेश के बाद भी शिक्षकों को नहीं किया रिलीव, सीएम राइज स्कूल का मामला

Bhaskar Hindi
Update: 2022-06-08 08:04 GMT
आदेश के बाद भी शिक्षकों को नहीं किया रिलीव, सीएम राइज स्कूल का मामला

डिजिटल डेस्क, सिवनी। जिले में तीन सीएम राइज स्कूल खोले जाना हैं। इनमें से दो इसी सत्र से प्रारंभ होने जा रहे हैं। जिला मुख्यालय में डूंडासिवनी व केवलारी में प्रारंभ होने जा रहे सीएम राइज स्कूलों के लिए शिक्षकों की पदस्थापना के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। इन स्कूलों में पदस्थापना के लिए शिक्षकों से च्वाइस फिलिंग भी मांगी गई थी, जिसके बाद आयुक्त लोक शिक्षण मध्यप्रदेश शासन द्वारा शिक्षकों की पदस्थापना के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। इनमें जिला मुख्यालय स्थित उत्कृष्ट विद्यालय के 6 शिक्षक भी शामिल हैं, जिनमें से 4 को आदेश मिलने के बाद विद्यालय के प्राचार्य द्वारा रिलीव भी कर दिया गया है। लेकिन दो शिक्षकों जिन्होंने डूंडासिवनी सीएम राइज स्कूल के लिए अपनी च्वाइस भरी थी, उनका पदस्थापना आदेश आयुक्त लोक शिक्षण द्वारा केवलारी सीएम राइज स्कूल के लिए जारी किया गया है। इन दोनों शिक्षकों को प्राचार्य द्वारा रिलीव नहीं किया जा रहा है। इसे लेकर कस्तूरबा वार्ड निवासी हर्ष बघेल द्वारा सीएम हेल्पलाइन में शिकायत भी की गई है। इस संबंध में प्राचार्य महेश गौतम का कहना है कि दोनों शिक्षकों के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी से मार्गदर्शन मांगा गया है, जिसके बाद निर्णय लिया जाएगा। वहीं जिला शिक्षा अधिकारी गोपाल सिंह बघेल का कहना है कि उत्कृष्ट विद्यालय के शिक्षकों के मामले में आयुक्त लोक शिक्षण से मार्गदर्शन मांगा गया है।
 

Tags:    

Similar News