हाथियों ने मकान व बाइक काे पहुंचाई क्षति

इंदोरा परिसर में पहुंचा झुंड हाथियों ने मकान व बाइक काे पहुंचाई क्षति

Bhaskar Hindi
Update: 2022-12-09 14:03 GMT
हाथियों ने मकान व बाइक काे पहुंचाई क्षति

डिजिटल डेस्क, लाखांदुर (भंडारा). अभी तक जंगल एवं खेत परिसर में आतंक मचाने वाले हाथियों के झुंड ने पहली बार गांव में प्रवेश कर मकान का नुकसान किया। हाथियों ने एक दोपहिया को नुकसान पहुचाया। यह घटना लाखांदुर तहसील के इंदोरा परिसर में गुरुवार को घटित हुई है। पिछले दो दिनों से आंतरराज्यीय हाथियों का झुंड लाखांदुर तहसील में होने की जानकारी मिली है। घटना की जानकारी वनविभाग को मिलते ही वनविभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने गांव की ओर पहुंचे एवं हाथियों के झुंड को जंगल की ओर भगाया गया। हाथियों के आगमन से तहसील में डर का वातावरण निर्माण हुआ है। गुरुवार को इंदोरा परिसर में हाथियों ने आतंक मचाया था। हाथियों के झुंड ने नुकसान किए घर का पंचनामा किया था। हाथियों का संचार होनेवाले परिसर में नागरिकों ने सतर्क रहने का आह्वान वनविभाग की ओर से किया जा रहा है। महुआ संकलन किए होंगे तो वह सुरक्षित जगह रखे, महुआ फूल के गंध से हाथी आकर्षित हो सकते हैं तथा हाथी परिसर में आने पर कच्चे मकान में नहीं रहे, हाथियों के झुंड को कोई भी परेशानी हो ऐसी हरकत नहीं करंे, हाथी देखने के लिए भीड़ नहीं करने का आह्वान वनविभाग की टीम ने किया है। फिलहाल हाथियों का झुंड लाखांदुर तहसील में होने से वनविभाग की टीम झुंड पर नजर रखे हुए हंै। सरकार ने नुकसान का मुआवजा देने की मांग की गयी है।

Tags:    

Similar News