शुरु हुआ उपसरपंच और अध्यक्षों का निर्वाचन सिवनी और बरघाट में चुने गए उपसरपंच

सिवनी शुरु हुआ उपसरपंच और अध्यक्षों का निर्वाचन सिवनी और बरघाट में चुने गए उपसरपंच

Bhaskar Hindi
Update: 2022-07-25 12:08 GMT
शुरु हुआ उपसरपंच और अध्यक्षों का निर्वाचन सिवनी और बरघाट में चुने गए उपसरपंच

डिजिटल डेस्क,सिवनी। रविवार से जिले में सिवनी और बरघाट विकासखंडों में उपसरपंचों के चुनाव के साथ अध्यक्ष, उपाध्यक्ष आदि के चुनाव की प्रक्रिया शुरु हो गई है।   आने वाले दिनों में जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का निर्वाचन किया जाना है। जैसे-जैसे चुनाव का वक्त नजदीक आता जा रहा है जिले में राजनीतिक सरगर्मियां पूरे शबाब पर पहुंच रही हैं।  जिला पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन के लिए आगामी 29 जुलाई को जिला पंचायत के निर्वाचित सदस्यों का सम्मिलन आयोजित किया जाएगा। इसी प्रकार जनपद पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन के लिए प्रथम चरण में 27 जुलाई एवं द्वितीय चरण में 28 जुलाई को जनपद पंचायत के निर्वाचित सदस्यों का सम्मिलन आयोजित किया जाएगा। ग्राम पंचायतों के उप सरपंच के निर्वाचन के लिए तीन चरणों में 24 जुलाई, 25 जुलाई एवं 26 जुलाई को ग्राम पंचायतों के निर्वाचित पंचों का सम्मेलन आयोजित किया जाना तय किया गया है। रविवार को सिवनी और बरघाट में चुनावी प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई।  उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम के अंतर्गत ग्राम पंचायतों के पंच एवं जिला व जनपद पंचायत के सदस्यों के निर्वाचन की तारीख से 15 दिनों के भीतर उपसरपंचए अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन के लिए सम्मिलन आयोजित किए जाने का प्रावधान है।

Tags:    

Similar News