मंत्री श्री कावरे के प्रयासों से बंदर झीरिया के लोगों को मिलेगा जमीन का पट्टा

मंत्री श्री कावरे के प्रयासों से बंदर झीरिया के लोगों को मिलेगा जमीन का पट्टा

Bhaskar Hindi
Update: 2021-01-30 09:04 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, बालाघाट। मध्य प्रदेश शासन के राज्य मंत्री आयुष (स्वतंत्र प्रभार) एवं जल संसाधन विभाग श्री रामकिशोर “नानो’’ कावरे के अथक प्रयासों से बंदर झीरिया के निवासियों को शासन द्वारा जमीन का पट्टा वितरित किया जाएगा। आज दिनांक 30 जनवरी 2021 को बंदर झीरिया के निवासियों से मिलने पहुंचे मंत्री श्री कावरे द्वारा ग्रामीणों को आश्वस्त किया गया कि पट्टा प्रदाय किए जाने के संबंध में प्रक्रिया जारी हो गई है। मौका स्थल पर मंत्री श्री कावरे द्वारा पटवारी नलिन बिसेन को निर्देशित किया गया कि नियमानुसार पट्टा की कार्यवाही करें और इस बात का विशेष ध्यान रखें कि कोई भी पात्र व्यक्ति इससे वंचित न होने पाए। पट्टे के नाम से किसी प्रकार की वसूली न की जाए और ग्रामीणों के साथ बैठकर किसी भी विवाद का समाधान खोजा जाए। मंत्री श्री कावरे ने कहा कि कोई बाहरी व्यक्ति आपकी समस्या का समाधान नहीं कर सकता। किसी प्रकार का कोई विवाद या कहीं कोई ऐसा प्रकरण आता है तो निवासी व्यक्ति आपस में बैठकर उसका हल खोजें। पट्टे पर प्राप्त जमीन पर अवैध कारोबार न हो। मंत्री श्री कावरे ने कहा कि कई बार यह मामला संज्ञान में आता है कि पट्टे की जमीन की खरीदी बिक्री या उस पर अवैध कारोबार चलाया जा रहा है। मंत्री श्री कावरे ने कहा कि मैंने पट्टे की व्यवस्था के लिए बहुत मेहनत की है इसलिए कोई भी व्यक्ति पट्टे की जमीन को बेचे ना बल्कि मकान बना कर रहे और अपने परिवार का अच्छे से पालन पोषण करें। ग्रामीणों की मांग पर मंत्री श्री कावरे ने उस क्षेत्र के कनिष्ठ उपयंत्री श्री चंद्राकर को निर्देश दिए कि लोगों के घर के ऊपर से बिजली के तार गए हैं उन तारों की शिफ्टिंग अनिवार्य है, तारों की शिफ्टिंग के लिए स्टीमेट तैयार करें। आवश्यकता होने पर मैं इसके लिए राशि प्रदान करूंगा।

Similar News