अलगाववादी गतिविधियों का नहीं करते समर्थन
जबलपुर अलगाववादी गतिविधियों का नहीं करते समर्थन
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। देश के खेतों से लेकर सीमा क्षेत्रों तक सिख समाज का हमेशा से अतुलनीय योगदान रहा है। राष्ट्रधर्म एवं संस्कृति की रक्षा के लिए हजारों कुर्बानियां देने वाला सिख समाज किसी भी प्रकार की अलगाववादी अथवा राष्ट्रविरोधी गतिविधियों का कभी समर्थन नहीं करता है। ऐसी जानकारी नगर सिख समाज के महासचिव स. कुलदीप सिंह बंसल एवं स. गुलजीत सिंह साहनी ने दी। मढ़ाताल गुरुद्वारा परिसर में गुरुवार को आयोजित पत्रकारवार्ता में उन्होंने आगे कहा कि बीते 21 दिसम्बर को रांझी में श्री गुरु गोबिंद सिंह जयंती पर आयोजित नगर कीर्तन में एक युवक प्रभजोत सिंह सांगा अपने निजी वाहन में स्व.भिंडरावाले का पोस्टर लगाकर शामिल हुआ था। इससे अप्रिय स्थिति निर्मित हो गई थी और शहर का सिख समाज भी इससे आहत है। उनके अनुसार भविष्य में इस तरह की अप्रिय गतिविधियाँ सामने न आएँ इसके लिए एक निगरानी समिति का गठन करने का निर्णय भी लिया गया है। पत्रकारवार्ता में प्रभजोत सिंह, प्रताप सिंह विरदी, एमएस नागी, एसएस संधु मौजूद थे।