जिला टीबी मुक्त होने की ओर अग्रसर
बलिया जिला टीबी मुक्त होने की ओर अग्रसर
डिजिटल डेस्क, बलिया, ।पुनरीक्षित राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम के तहत सक्रिय क्षय रोगी खोजी अभियान 9 मार्च से 16 मार्च तक चलाया गया। इस अभियान में जिले में टीबी के 131 नये मरीज खोजे गये हैं। इनका इलाज शुरू कर दिया गया है। इस अभियान के दौरान 624556 लाख लोगों की स्क्रीनिंग किया गया।इसमें 2148 लोगों के बलगम की जांच की गई। इसके लिए 271 टीम लगाई गई थी।यह जानकारी जिला क्षय रोग अधिकारी ड़ॉ० आनन्द कुमार ने दी।
जिला क्षय रोग अधिकारी ने बताया कि टीम द्वारा घर-घर जाकर टीबी के लक्षणों के आधार पर मरीजों को खोजा गया है। अभियान के दौरान टीबी के प्रति लोगों में जागरूकता देखने को मिली। जनपद को टीबी से मुक्त कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरे प्रयासों से जुटा हुआ है। इस बीमारी के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए सामाजिक संगठन भी आगे आ रहे हैं।
उन्होंने बताया कि यदि टीबी की पहचान शुरुआती दिनों में हो जाए तो मरीज छह माह के लगातार इलाज से ठीक हो जाता है। टीबी का इलाज अधूरा छोड़ने पर बढ़ जाता है और कुछ समय बाद यह मल्टीड्रग रेजिस्टेंट (एमडीआर) टीबी के रूप में सामने आता है जोकि खतरनाक होता है। वर्तमान में जनपद में एमडीआर के लगभग 137 मरीज और एक्सडीआर का कोई मरीज नहीं है। इन मरीजों का निःशुल्क इलाज चल रहा है। टीबी के मरीज ड्रग रेजिस्टेंट न हों इसके लिए स्वास्थ्य विभाग और जिला टीबी नियंत्रण इकाई की ओर से मरीजों का नियमित फॉलोअप किया जाता है। वहीं टीबी के मरीज को पौष्टिक आहार मिल सके, इसके लिए उन्हें प्रतिमाह निक्षय पोषण योजना के तहत 500 रुपये पोषण भत्ते के रूप में सीधे मरीज के खाते में भेजे जाते हैं।