मतपेटी में आज कैद होगी 50 जनपद सदस्य, 219 सरपंच और 3295 पंचों की किस्मत

सिवनी मतपेटी में आज कैद होगी 50 जनपद सदस्य, 219 सरपंच और 3295 पंचों की किस्मत

Bhaskar Hindi
Update: 2022-06-25 10:57 GMT
मतपेटी में आज कैद होगी 50 जनपद सदस्य, 219 सरपंच और 3295 पंचों की किस्मत

डिजिटल डेस्क, सिवनी । त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान आज 25 जून को होने जा रहा है। सिवनी व बरघाट जनपद के लिए होने जा रहे मतदान में आज 50 जनपद सदस्य, 219 सरपंच और 3295 पंचों की किस्मत मतपेटी में कैद हो जाएगी। इन्हें चुनने के लिए 3 लाख 42 हजार 537 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। इसके लिए सिवनी में 368 और बरघाट में 253 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। शुक्रवार को पॉलिटेक्निक कॉलेज सिवनी  व बरघाट से मतदान कर्मियों को मतदान सामग्री देकर मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया गया। सुबह 7 बजे से प्रारंभ हुए मतदान सामग्री वितरण व रवानगी के चलते मौके पर गहमागहमी की स्थिति बनी रही। मतदान सामग्री वितरण स्थल पर जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर डॉ. राहुल हरिदास फटिंग भी पहुंचे और आवश्यक निर्देश दिए। मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। संवेदनशील केन्द्रों में विशेष व्यवस्था की गई है, ताकि मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके। प्रथम चरण के लिए 2736 कर्मियों को लगाया गया है, जो लगभग 200 बसों एवं 80 छाटे वाहनों से रवाना होकर दोपहर साढ़े तीन बजे तक अपने-अपने केन्द्रों में मतदान सामग्री सहित पहुंच गए थे।  

यहां-वहां भटकते रहे
पॉलिटेक्निक कॉलेज सिवनी में मतदान सामग्री वितरण के दौरान गहमागहमी की स्थिति रही। कोई मतदान सामग्री समय पर न मिलने के कारण परेशान दिखा, तो कोई दल के किसी कर्मी के न पहुंचने से इंतजार करते दिखा। किसी दल का सुरक्षा कर्मी समय पर नहीं पहुंचा, तो किसी दल को अपना वाहन समय पर नहीं मिल पाया।  मैदान में अधिग्रहित वाहनों में भी रेलमपेल मची रही। मौके पर व्यवस्थाओं के लिए तैनात अधिकारी भी माइक से बार-बार समय पर रवाना होने को लेकर उद्घोषणा करते रहे।

621 मतदान केन्द्र बनाए
प्रथम चरण के मतदान के लिए कुल 621 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। सिवनी के 25 जनपद पंचायतों वार्डों, 129 ग्राम पंचायतों एवं 1872 पंच वार्डों के लिए 368 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं, जिसमें 99707 पुरूष एवं 97101 महिला तथा 06 अन्य सहित कुल 1,96,814 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। इसी तरह बरघाट के 25 जनपद पंचायतों वार्डों, 90 ग्राम पंचायतों एवं 1423 पंच वार्डों के लिए 253 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं, जहां  71905 पुरूष एवं 73811 महिला व 7 अन्य को मिलाकर कुल 1,45,723 मतदाता अपने मत डालेंगे। मतदान सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा। मतदान करने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा अधिसूचित 23 पहचान दस्तावेज में से कोई एक लाना आवश्यक होगा।

1800 जवान तैनात

पहले चरण का मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए जिला व पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए हैं। एसपी रामजी श्रीवास्तव ने बताया कि कुल 1800 का बल लगाया गया है, इनमें मतदान केन्द्रों में तैनात कर्मियों, पेट्रोलिंग पार्टी सहित अन्य शामिल हैं। मतदान शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए बाहर से भी बल बुलाया गया है। कोटवारों के साथ ही वन विभाग, होमगार्ड, आबकारी के कर्मी भी तैनात किए गए हैं। एसपी श्री श्रीवास्तव ने बताया कि शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने के लिए तमाम इंतजाम किए गए हैं।

मोबाइल पूर्णत: प्रतिबंधित

मतदान के दौरान मतदान केन्द्र के भीतर मोबाइल फोन ले जाना पूर्णत: प्रतिबंधित किया गया है। इसे लेकर सख्त निर्देश जारी किए गए हैं। कोई भी मतदान केन्द्र के भीतर मोबाइल लेकर प्रवेश नहीं कर पाएगा। एसपी रामजी श्रीवास्तव द्वारा मतदाताओं से भी आग्रह किया गया है कि वे मतदान के लिए अपने साथ मोबाइल फोन लेकर न आएं। मतदान करने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा अधिसूचित 23 पहचान दस्तावेज में से कोई एक लाना आवश्यक होगा।
दूसरा चरण 01 जुलाई को

जिले में द्वितीय चरण का मतदान आगामी 01 जुलाई को होगा। द्वितीय चरण में मतदाता लखनादौन, घंसौर व धनौरा के मतदान केन्द्रों में जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच एवं पंच के निर्वाचन के लिए मतदान करेंगे। विकासखंड केवलारी, छपारा एवं कुरई के लिए तृतीय चरण में 8 जुलाई को सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा।

मतदान के लिए ये जरूरी

सिवनी। मतदान करने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा अधिसूचित 23 पहचान दस्तावेज में से कोई एक लाना आवश्यक होगा। इनमें राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा वोटर स्लिप, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदाय किया गया मतदाता पहचान पत्र,  आधार कार्ड, भू - अधिकार एवं ऋण पुस्तिका, राशन कार्ड ( सभी सफेद , नीला , पीला एवं गुलाबी ) बैंक / किसान / डाकघर पासबुक, शस्त्र लाइसेंस, सम्पत्ति दस्तावेज जैसे- पट्टा , रजिस्ट्रीकृत विलेख आदि,  विकलांगता प्रमाण पत्र,  निराश्रित प्रमाण-पत्र, तेंदूपत्ता संग्राहक पहचान-पत्र, सहकारी समिति का अंश प्रमाण पत्र, किसान क्रेडिट कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेन्स, आयकर पहचान-पत्र (पीएनएन कार्ड), राज्य / केन्द्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, स्थानीय निकाय या अन्य निजी औद्योगिक घरानों द्वारा उनके कर्मचारियों को जारी किए जाने वाले सेवा पहचान पत्र, छात्र पहचान पत्र,  सक्षम प्राधिकारियों द्वारा जारी अजा/ अजजा/ अन्य पिछड़ा वर्ग/अधिवासी प्रमाण-पत्र, पेंशन दस्तावेज जैसे कि भूतपूर्व सैनिक पेंशन बुक / पेंशन अदायगी आदेश / भूतपूर्व सैनिक विधवा / आश्रित प्रमाण-पत्र,  रेलवे पहचान पत्र, स्वतंत्रता सैनानी पहचान पत्र, रोजगार गांरटी योजना के अंतर्गत जारी फोटोयुक्त जॉबकार्ड साथ लाएं।

Tags:    

Similar News