जिलाधिकारी योगेश कुंभेजकर ने संभाला पदभार

भंडारा  जिलाधिकारी योगेश कुंभेजकर ने संभाला पदभार

Bhaskar Hindi
Update: 2022-11-23 14:18 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, भंडारा. जिले के नए जिलाधिकारी के तौर पर आईएएस योगेश विजय कुंभेजकर ने मंगलवार, 22 नवंबर को अपना पदभार संभाला। नवनियुक्त जिलाधिकारी कुंभेजकर ने मुंबई के आईआईटी से बीटेक में स्नातक किया है। उन्होंने वर्ष 2018-19 में चंद्रपुर में उपविभागीय अधिकारी तथा प्रकल्प अधिकारी आदिवासी विकास प्रकल्प का पद संभाला है। 13 अप्रैल 2020 को नागपुर जिला परिषद में मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में नियुक्ति हुई थी। जिसके बाद 22 नवंबर 2022 को भंडारा के जिलाधिकारी के तौर पर उन्होंने अपना पदभार संभाला है। यहां बता दें कि हिमाचल केडर के आईएएस तत्कालीन जिलाधिकारी संदीप कदम का डेप्युटेशन का समय खत्म होने पर उन्हे वापिस लौटना पड़ा, तब से जिलाधिकारी का प्रभार जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय मुन के पास था। 

Tags:    

Similar News