जिला स्तरीय सतर्कता एवं मानिटरिंग समिति की बैठक आयोजित कलेक्‍टर श्री सिंह ने लंबित प्रकरणों को शीघ्र निराकरण करने के दिए निर्देश

जिला स्तरीय सतर्कता एवं मानिटरिंग समिति की बैठक आयोजित कलेक्‍टर श्री सिंह ने लंबित प्रकरणों को शीघ्र निराकरण करने के दिए निर्देश

Bhaskar Hindi
Update: 2020-12-23 08:59 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, होशंगाबाद। मंगलवार 22 दिसंबर को कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर श्री धनंजय सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सतर्कता एवं मानिटरिंग समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह गौर, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती चंद्रकांता सिंह, सहायक जिला अभियोजन अधिकारी श्री सत्येन्द्र पटेल, थाना प्रभारी अजाक्स श्री विक्रम रजक, लोक अभियोजक श्री केशव चौहान, विधायक प्रतिनिधि सोहागपुर श्री गौरव थापक सहित समिति सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 के तहत पंजीकृत प्रकरणों को समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रभावितों को समय पर राहत राशि उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को निर्देशित किया कि वे प्रभावितों के खाता खुलवाने एवं अन्य संबंधी औपचारिकताओं को पूर्ण करने के लिए सभी जनपद पंचायत सीईओ एवं नगर पालिका सीएमओ से समन्वय स्थापित कर कार्य करें। पुलिस अधीक्षक श्री गौर ने अधिनियम अंतर्गत दर्ज प्रकरणों को शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 के तहत पुलिस थानों में दर्ज प्रकरणों एवं एक्ट के प्रावधान अनुसार राहत राशि भुगतान की स्थिति की विस्तार से समीक्षा की एवं आवश्यक निर्देश दिए।

Similar News