होशंगाबाद: जिला स्तरीय विस्थापन एवं पुनर्वास निगरानी समिति की बैठक संपन्न

होशंगाबाद: जिला स्तरीय विस्थापन एवं पुनर्वास निगरानी समिति की बैठक संपन्न

Bhaskar Hindi
Update: 2020-10-08 08:41 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, होशंगाबाद। होशंगाबाद कलेक्टर श्री धनंजय सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में जिला स्तरीय विस्थापन एवं पुनर्वास निगरानी समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में वन मंडल अधिकारी श्री लाल जी मिश्रा , जिला पंचायत सीईओ श्री मनोज सरियाम , अपर कलेक्टर श्री जी पी माली, उपसंचालक सतपुड़ा टाइगर रिजर्व श्री शुक्ला सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें। कलेक्टर श्री सिंह ने कहां की विस्थापित हुए ग्रामवासियों को जो सुविधाओं से वंचित है उन्हें मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराया जाए तथा उनकी समस्याओं का शीघ्र निदान किया जाए। विस्थपितो को नियमानुसार हितलाभ उपलब्ध कराया जाए।उन्होंने सम्बन्धित विभागों को आपसी समनवय से विस्थापित ग्रामों में विकास कार्यों एवं आधारभूत आवश्यकताओं को पूरा कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने विस्थापित ग्रामों में हुए विकास कार्यों की जांच हेतु संयुक्त टीम गठित करने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि वन क्षेत्रों में ग्रामीण विकास अंतर्गत शांतिधाम एवं खेल मैदान आदि निर्माण कार्यों की नियमानुसार स्वीकृति की कार्यवाही की जाए। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वन ग्रामों को राजस्व ग्राम बनाने के प्रस्ताव को शीघ्र शासन को भेजने की कार्यवाही करें । कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि विस्थापन से संबंधित मुद्दों का संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा नियमित समीक्षा की जाए तथा उनका प्राथमिकता से निराकरण कराएं।

Similar News