जिला न्यायाधीश ने किया स्कैनिंग एण्ड डिजीटाईजेशन शाखा का शुभारंभ न्यायालय की रिकॉर्ड शाखा के सभी दस्तावेज होंगे ऑनलाईन उपलब्ध
जिला न्यायाधीश ने किया स्कैनिंग एण्ड डिजीटाईजेशन शाखा का शुभारंभ न्यायालय की रिकॉर्ड शाखा के सभी दस्तावेज होंगे ऑनलाईन उपलब्ध
डिजिटल डेस्क, गुना। उच्च न्यायालय जबलपुर के आदेश के अनुपालन में पेपर-फ्री न्यायालय की अवधारणा के अनुरूप न्यायालय के रिकॉर्डस को ऑनलाईन अपलोड किये जाने के लिये जिला न्यायाधीश श्री राजेश कुमार कोष्टा ने जिला न्यायालय भवन में स्कैनिंग एण्ड डिजीटाईजेशन शाखा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर जिला न्यायाधीश श्री कोष्टा द्वारा बताया गया कि इस सेक्शन द्वारा उच्च न्यायालय द्वारा अधिकृत एजेंसी के माध्यम से न्यायालय के समस्त रिकॉर्डस स्कैन कर डिजीटल फॉर्मेट में अपलोड किये जायेंगे। यह कार्य उच्च न्यायायल जबलपुर की ई-कोर्ट कमेटी के दिशा-निर्देशन में संपादित किया जायेगा। कार्य पूर्ण होने पर पुराने से पुराने रिकॉर्ड बिना किसी विलम्ब के पक्षकार व अधिवक्ताओं को उपलब्ध हो सकेंगे तथा ई-कोर्टस के अंतर्गत कागज मुक्त न्यायालय की अवधारणा धरातल पर साकार हो पायेगी। स्कैनिंग एण्ड डिजीटाईजेशन शाखा के शुभारंभ अवसर पर विशेष न्यायाधीश श्री प्रदीप मित्तल, अपर जिला जज श्री संजय चतुर्वेदी, श्री ए.के.मिश्र, श्री हर्षसिंह बहरावत, सी.जे.एम. श्री कौशलेन्द्र सिंह भदौरिया, जे.एम.एफ.सी. श्री सुनील कुमार खरे एवं अन्य प्रशिक्षु व्यवहार न्यायाधीश, डिजीटाईजेशन के लिये अधिकृत एजेंसी की प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर श्री किरण सिंह चौहान, सिस्टम ऑफिसर श्री दिवाकर पांडे उपस्थित रहे।