जिला पशु क्रूरता निवारण समिति की बैठक पशु क्रूरता की शिकायत पर त्वरित गति से हो सख्त कार्यवाही

जिला पशु क्रूरता निवारण समिति की बैठक पशु क्रूरता की शिकायत पर त्वरित गति से हो सख्त कार्यवाही

Bhaskar Hindi
Update: 2020-11-20 09:37 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, जयपुर। जिला पशु क्रूरता निवारण समिति की बैठक पशु क्रूरता की शिकायत पर त्वरित गति से हो सख्त कार्यवाही - अतिरिक्त जिला कलक्टर। जिला पशु क्रूरता निवारण समिति की बैठक गुरूवार को जयपुर कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित की गई। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रथम) श्री इकबाल खांन ने गत बैठकों में दिये गये निर्देशों पर चर्चा करने के साथ-साथ जिला पशु क्रूरता निवारण समिति की नई कार्यकारणी का अनुमोदन भी किया। श्री इकबाल खांन ने समिति के सदस्यों से चर्चा करते हुये कहा कि पशुओ के प्रति दया भाव रखना चाहिए तथा यदि पशु क्रूरता की कोई भी शिकायत आती है तो उसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए बल्कि उस पर त्वरित रूप से सख्त कार्यवाही की जानी चाहिए। बैठक में पशु क्रूरता निवारण अधिनियम एवं गजट नोटिफिकेशन 2001 के अन्तर्गत समिति के कार्यों एवं प्रदत शक्तियों के आधार पर प्राथमिकता से कार्य करने हेतु सदस्यों द्वारा तैयार महत्वपूर्ण सुझावों, प्रस्तावों पर भी चर्चा की गई। इसके अतिरिक्त बैठक में आवारा कुत्तों के बंध्याकरण, निर्दयता पूर्वक पशुओं का परिवहन, आवारा कुत्तों के पकड़ने संबंधित बिन्दूओं पर चर्चा की गई। अतिरिक्त जिला कलक्टर (उत्तर) श्री बीरबल सिंह ने उपस्थित समिति के सदस्यों से कहा कि पशुओं के प्रति हो रही क्रूरता एक अहम मुद्दा है इसे गंभीरता से लिया जाना चाहिए। इसके साथ ही बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रथम) श्री इकबाल खांन ने पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण (श्वान प्रजनन और विपणन) नियम 2017 के पोस्टर का विमोचन किया। जिसके तहत प्रत्येक डॉग ब्रीडर्स को राज्य जीवन जन्तु कल्याण बोर्ड में पंजीकृत करवाना अनिवार्य है। पंजीकरण प्रमाण पत्र को प्रमुखता से ब्रीडींग सेन्टर तथा पालतु पशु शॉप पर प्रदर्शित करना अनिवार्य है इसके साथ ही इस अवसर पर आगामी जनवरी माह में आयोजित होने वाले पशु कल्याण पखवाड़े के पोस्टर का भी विमोचन किया गया। बैठक में पशु पालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. उम्मेद सिंह, सहित नगर निगम, पुलिस, एवं जिला पशु क्रूरता निवारण समिति के सदस्य उपस्थित थे। ----

Similar News