जिला प्रशासन स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव के लिये कृत संकल्पित- कलेक्टर श्री सिंह

जिला प्रशासन स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव के लिये कृत संकल्पित- कलेक्टर श्री सिंह

Bhaskar Hindi
Update: 2020-10-27 07:36 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, इन्दौर। कलेक्टर श्री मनीष सिंह की अध्यक्षता में आज एआईसीटीएसएल सभाकक्ष में सांवेर विधानसभा उप चुनाव के संबंध में बैठक आयोजित कर चुनाव तैयारियों की बिन्दुवार समीक्षा की गई। इस अवसर पर कलेक्टर श्री सिंह ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि सांवेर विधासभा क्षेत्र के सभी मतदान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाएं मुहैया करायी जाये। सभी मतदान केन्द्रों पर पेयजल, शौचालय, रैम्प, साफ-सफाई, टेन्ट, फर्नीचर, मास्क, थर्मलगन, आदि की व्यवस्था अनिवार्य है। इस अवसर पर आयुक्त नगर निगम सुश्री प्रतिभा पाल और सीईओ जिला पंचायत श्री हिमांशु चंद्र विशेष रूप से मौजूद थे। उन्होंने कहा कि इस बार मतदान केन्द्रों पर मेडिकल टीम भी काम करेगी। मतदाताओं को कोविड-19 से डरने की जरूरत नहीं है। पूरी तरह सुरक्षित ढंग से मतदान प्रक्रिया पूरी की जायेगी। इस संबंध में मतदान केन्द्रवार जागरूकता अभियान भी चलाया जायेगा। सभी मतदान केन्द्रों पर एक-एक बहुउद्देश्यीय स्वास्थ कार्यकर्ता की नियुक्ति की जा रही है। मतदान केन्द्रों पर विश्राम गृह, आइसोलेशन वार्ड बनाये जा रहे हैं। मतदाताओं को वोट देने के लिये ग्लब्स भी दिये जायेंगे। मतदाता के थमर्लगन से तापमान की माप की जायेगी। इस अवसर पर कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन सांवेर विधानसभा उप चुनाव स्वतंत्र एवं निष्पक्ष ढंग से कराने के कृत संकल्पित है। इस काम ग्रामीण विकास विभाग और नगर निगम के अधिकारियों की नामजद ड्यूटी लगा दी गई है। चुनाव कार्य में एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक और पटवारियों की भी ड्यूटी लगाई गई है। यह सभी टीम भावना से मिलकर काम करेंगे। मतदान केन्द्रों को सर्वसुविधासंपन्न बनाने के लिये अभी से तैयारियां शुरू हो गई है। मतदान केन्द्रों की रंगाई-पुताई, पेयजल, शौचालय का काम पूरा हो चुका है। शेष काम प्रगति पर है। मतदान दलों को प्रशिक्षित किया जा चुका है। मतदान दलों की ड्यूटी लगाई जा रही है। अधिकाधिक मतदान कराने के लिये स्वीप प्लान के तहत मतदाता जागरूकता का अभियान का प्रथम चरण पूरा हो चुका है। द्वितीय चरण कल से फिर शुरू किया जायेगा। स्वीप प्लान के तहत मतदाताओं को मतदान केन्द्र की सुविधाओं के संबंध में बताया जायेगा, जिससे वे कोविड-19 महामारी से डरे नहीं और निर्भय होकर मतदान करें। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री अभय बेड़ेकर, श्री पवन जैन, श्री संतोष टैगोर, श्री देवेन्द्र सिंह, एसडीएम सांवेर श्री राधेश्याम मण्डलोई, डिप्टी कलेक्टर श्री शाश्वत शर्मा, श्री रवि कुमार सिंह, श्री रवीश श्रीवास्तव, श्री अंशुल खरे के अलावा ग्रामीण विकास, नगर निगम और राजस्व विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

Similar News