मायल उकवा द्वारा अति कम वजन के 08 बच्चों के लिए किया गया पोषण का वितरण

मायल उकवा द्वारा अति कम वजन के 08 बच्चों के लिए किया गया पोषण का वितरण

Bhaskar Hindi
Update: 2020-10-20 08:52 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, बालाघाट। मैंगनीज ओर इंडिया लिमिटेड (मायल) उकवा द्वारा मैंगनीज खनन के साथ ही अपने सामाजिक दायित्वों का भी निर्वहन किया जा रहा है। इसी कड़ी में मायल उकवा के अधिकारियों द्वारा ग्राम उकवा के आंगनवाड़ी केन्द्रों के अति कम वजन के 08 बच्चों की सेहत में सुधार के लिए पोषण आहार सामग्री प्रदाय की गई है। मायल के अधिकारियों द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्र प्रेमनगर के बालक चिराग, उकवा बस्ती आंगनवाड़ी केन्द्र की वैष्णवी व आहान, उकवा कैंप आंगनवाड़ी केन्द्र के लक्ष्य, तरूण व अंश एवं अन्य आंगनवाड़ी केन्द्र की बालिका सारंगी व कीर्ति के लिए उनके माता-पिता को पोषण आहार सामग्री प्रदाय की गई है। पोषण आहार सामग्री में एक महीना का राशन जिसमें 5 किलो दाल, एक किलो सोया, 02 किलो मिल्क पाउडर, 02 किलो मूँगफली, 30 बिस्कुट पैकेट्स एवं स्वच्छता व सफाई के लिए 02 डेटाल साबुन शामिल है। मायल के अधिकारियों द्वारा पोषण आहार सामग्री वितरण के साथ ही अति कम वजन के इन बच्चों के माता-पिता को समझाईश दी गई कि वे अपने बच्चों के आहार एवं स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें।

Similar News