बारिश के बावजूद छह तहसीलों में नहीं हुआ नुकसान

भंडारा बारिश के बावजूद छह तहसीलों में नहीं हुआ नुकसान

Bhaskar Hindi
Update: 2022-01-13 12:53 GMT
बारिश के बावजूद छह तहसीलों में नहीं हुआ नुकसान

डिजिटल डेस्क, भंडारा। 9 से 11 जनवरी के बीच जिले में हुई बेमौसम बारिश से छह तहसीलों में रबी व सब्जी फसल का नुकसान नही होने का प्राथमिक अंदाज लगाया गया है। वहीं बारिश के कारण लाखांदुर तहसील के 89 गांवों की कुल चार हजार 934 हेक्टेयर क्षेत्र की फसले प्रभावित हुई है। जबकि वास्तविक रूप से देखा जाए तो भंडारा, मोहाडी, तुमसर व पवनी तहसील में भी बारिश व तेज हवाओं से फसलों के नुकसान की जानकारी है। रविवार 9 से मंगलवार 11 जनवरी तक जिले में रूक रूक कर बारिश होती है। बारिश से नुकसान का सामना करने वाले किसानों ने मुआवजा देने की मांग भी शुरू कर दी है। विविध संगठनाओं द्वारा इसे लेकर शासन को ज्ञापन सौपे जा रहे है। लेकिन छह तहसीलों के प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार भंडारा, तुमसर, मोहाडी, पवनी, साकोली व लाखनी तहसील में बेमौसम बारिश से फसलों का नुकसान नही हुआ। जबकि लाखांदुर तहसील के कुल 89 गांवों के किसानों की फसले प्रभावित हुई है। तहसील में लगभग चार हजार 934 हेक्टेयर क्षेत्र की फसले प्रभावित हुई है। इन फसलों में गेंहू, चना, उड़द, मुंग, लाखोरी, बटाना, जवस, सोयाबिन आदि फसलों का समावेश है। नुकसानग्रस्त किसान शासन से मुआवजे की मांग कर रहे है।

Tags:    

Similar News