डिप्टी कमिश्नर ने किया धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण

किसानो को केंद्रों में न हो परेशानी डिप्टी कमिश्नर ने किया धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण

Bhaskar Hindi
Update: 2022-12-09 08:20 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क,सिवनी। समर्थन मूल्य पर हो रही धान की खरीदी का जायजा लेने केलिए को-ऑपरेटिव विभाग के डिप्टी कमिश्नर डॉ.अखिलेश निगम ने धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने सहकारिता अमले के साथ धान उपार्जन केंद्र गोपालगंज, चक्कीखमरिया, बादलपार, कुरई सहित अन्य केंद्रों का औचक निरीक्षण कर खरीदी से संबंधित धान उपार्जन व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

व्यवस्थाओं को और अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में संबंधित समिति प्रबंधकों, उपार्जन केंद्र प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने उपार्जन केन्द्रों पर अपनी फसल बेचने के लिए आए किसानों से चर्चा की। उन्होंने केंद्र प्रभारियों से कहा कि किसी भी स्थिति में किसानों को केंद्रों में परेशानी न हो। इस अवसर पर समिति प्रशासक शिवानी ताराम मौजूद रही। ज्ञात हो कि उपार्जन से जुड़े नोडल अधिकारी प्रतिदिन अपने अपने क्षेत्र में भ्रमण कर किसानों की सुविधा के लिए उपार्जन कार्य से जुड़ी समितियों को समय-समय पर दिशा निर्देश दे रहे है।

 

Tags:    

Similar News