फेसबुक पर दोस्ती कर बदनाम कर रहा सिरफिरा,फोटो अपलोड कर कालगर्ल बताया

फेसबुक पर दोस्ती कर बदनाम कर रहा सिरफिरा,फोटो अपलोड कर कालगर्ल बताया

Bhaskar Hindi
Update: 2019-07-02 08:48 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। ग्वारीघाट व रांझी थाना क्षेत्र में रहने वाली 22 वर्षीय दो सहेलियों से लड़की बनकर फेसबुक पर दोस्ती करने वाला सिरफिरा अब युवतियों को बदनाम कर रहा है। उनकी तस्वीरें फेसबुक पर अपलोड कर उन्हें कालगर्ल बता रहा है। जानकारी लगने पर युवतियों ने इसकी शिकायत एसपी व साइबर सेल में की है। शिकायत को जांच में लेकर पुलिस शोहदे की तलाश में जुट गयी है। 

फोटो फेसबुक पर अपलोड कर कालगर्ल बताया

सूत्रों के अनुसार युवतियों में एक कालेज में अध्ययनरत है और दूसरी घरेलू कामकाज करती है। दोनों की कुछ माह पूर्व फेसबुक पर एक लड़की से दोस्ती हुई। बातचीज बढऩे पर पता चला कि जिससे दोस्ती हुई है, वह लड़की नहीं बल्कि मुरादाबाद का रहने वाला रेहान नामक युवक है। जानकारी लगने पर उन्होंने उससे बातचीत बंद कर दी थी।जानकारी लगने पर उन्होंने उससे बातचीत बंद कर दी थी। इसके बाद उक्त सिरफिरे ने फर्जी आईडी बनाकर युवतियों की फोटो फेसबुक पर अपलोड कर उन्हें कालगर्ल बताते हुए उनके मोबाइल नंबर भी लिख दिए। सिरफिरे की इस हरकत का पता चलते ही युवतियों ने परिजनों को अवगत कराया और फिर एसपी कार्यालय पहुँचकर शिकायत दर्ज कराई है।

तस्कर से 315 पाव शराब जब्त

गढ़ा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को पकड़कर, उसके पास से 315 पाव देशी शराब जब्त की है। सूत्रों के अनुसार मुखबिर की सूचना पर गढ़ा पुलिस ने केवट मोहल्ला निवासी जीतू उर्फ जितेंद्र केवट को पकड़ा और पूछताछ करते हुए उसके घर की तलाशी ली। तलाशी के दौरान आरोपी ने अपने घर के दरवाजे के पास 2 प्लास्टिक की सफेद रंग की बोरियों में कुल 315 पाव देशी शराब छिपाकर रखी थी। अवैध देशी शराब बरामद होने पर पुलिस ने जब्ती की कार्रवाई कर आरोपी जीतू उर्फ जितेन्द्र केवट उम्र 40 वर्ष निवासी केवट मोहल्ला के विरुद्ध 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। 
 

Tags:    

Similar News