जिला क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में लिये गये निर्णय -
जिला क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में लिये गये निर्णय -
डिजिटल डेस्क, होशंगाबाद । होशंगाबाद कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में आज जिला क्राइसेस मैंनेजमेंट ग्रुप की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सांसद श्री उदयप्रताप सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री कुशल पटेल, विधायकगण सर्वश्री विजयपाल सिंह, ठाकुरदास नागवंशी, प्रेमशंकर वर्मा, कलेक्टर धनंजय सिंह, पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह गौर सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। बैठक में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के दृष्टिगत विभिन्न बिन्दुओ पर चर्चा की गई एवं निर्णय लिए गये। बैठक में कोरोना संक्रमण के नियंत्रण हेतु शासन द्वारा जारी निर्देशो के परिप्रेक्ष्य में निर्णय लिए गये की कोई भी धार्मिक कार्य/त्यौहार का आयोजन सार्वजनिक स्थलो पर नही किया जायेगा और ना ही कोई धार्मिक जुलूस व रैली निकाली जायेगी। साथ ही सार्वजनिक स्थानो पर किसी प्रकार की मूर्ति / झांकी आदि स्थापित नही की जायेगी। जनसामान्य अपने-अपने घरो में पूजा/उपासना करेंगे। धार्मिक / उपासना स्थलो पर कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए एक समय में 5 से अधिक व्यक्ति एकत्र न हो। साथ ही उपासना स्थल पर फेस कवर एवं फिजिकल डिस्टेसिंग के मानको का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए। विवाह समारोह में मेहमानो की संख्या 20 से अधिक न हो, इसमें वर एवं वधु पक्ष के अधिकतम 10-10 व्यक्ति सम्मिलित हो सकेंगे। पारिवारिक कार्यक्रम, जन्मदिन आदि समारोहो में 10 से अधिक व्यक्ति सम्मिलित नही होंगे। अंतिम संस्कार से संबंधित कार्यक्रमो में पूर्ववत अधिकतम 20 व्यक्ति सम्मिलित हो सकेंगे। उपरोक्त निर्देशो का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए।