बालाघाट खान के अंडर ग्राउंड में कार्यरत मजदूर की मौत
बालाघाट बालाघाट खान के अंडर ग्राउंड में कार्यरत मजदूर की मौत
डिजिटल डेस्क,बालाघाट। मैंगनीज ओर इंडिया लिमिटेड की भूमिगत खदान में कार्यरत एक मजूदर की काम के दौरान बीती रात्रि नाईट में मौत हो गई। घटना के संबंध में खान प्रबंधक निलेश खेत्रीकर ने बताया कि उक्त मजदूर एक महीने बाद बुधवार को नाईट शिफ्ट में काम पर आया था, उसे अंडर ग्राउंड के सामान्य कार्य में लगाया गया था।
कार्य के दौरान वह स्वास्थ्य बिगडऩे से बाजू में चला गया था और संभवत: चक्कर आकर गिर गया जिस पर मौके में उपस्थित मजूदरों द्वारा सूचना देकर मॉइल अस्पताल में ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। संभावना हैं कि हार्ट अटैंक अथवा अन्य कोई बीमारी से उसकी मृत्यु होना संभावित हैं जिसका खुलासा पोस्टमार्डम रिपोर्ट आने के बाद हो पाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार मजदूर 36 वर्षीय बुधवार की रात्रि में 13 लेवल में काम कर रहा था।
मौके पर गिरे मजदूर को उपचारार्थ ले गए अस्पताल
जानकारी के अनुसार 37 वर्षीय श्रमिक सुखदास वल्द भैयालाल धुर्वे आर नं.11487 अपने साथियों के साथ कार्य कर रहा था, उस समय कुछ देर के लिये वह कार्यस्थल से हॉलेज रोड की तरफ चला गया, कुछ देर बाद जब वह वापस अपने श्रमिकों के पास नहीं आया तो दूसरे श्रमिक ने जाकर देखा कि वह नीचे गिरा हुआ हैं, जिसकी जानकारी तत्काल उपस्थित अधिकारियों को दी गईं जहां से उसे भूमिगत खदान से निकालकर मॉइल अस्पताल और वहां से प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टर ने चेकअप करने के पश्चात उसे मृत घोषित किया। इधर मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंपा दिया गया।
तिरोड़ी गांव का रहने वाला था मृतक
जानकारी के अनुसार मृतक मजदूर भरवेली के फीटर लाईन में रहता था। वह मुख्य रूप से यह तिरोड़ी का रहने वाला था। इधर मृतक मजदूर के साथ काम कर रहे श्रमिकों के बताए अनुसार मौत हृदयगति रूकने से होने की संभावनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता हैं, हालाकि पीएम रिपोर्ट में ही इस बात का खुलासा हो पाएगा। मॉइल प्रबंधन के अनुसार पोस्टमार्टम रिर्पोट आने के बाद नियमानुसार कार्रवाई करते हुए मृतक मजदूर को जो भी आर्थिक लाभ हैं वह प्रदान किया जायेगा। साथ ही अनुकंपा नियुक्ति की अनुशंसा की जायेगी। प्रबंधन की ओर से मृतक श्रमिक के परिवार को अंतिम संस्कार के लिये 10 हजार प्रदान किये गये हैं।