ग्राम के ही खेत में बने तालाब में खेलते वक्त डूबने से हुई मौत

तालाब में डूबने से तीन मासूमों की मौत ग्राम के ही खेत में बने तालाब में खेलते वक्त डूबने से हुई मौत

Bhaskar Hindi
Update: 2022-06-22 10:13 GMT
ग्राम के ही खेत में बने तालाब में खेलते वक्त डूबने से हुई मौत

डिजिटल डेस्क,बालाघाट। बालाघाट जिले के मलाजखंड थाना क्षेत्र के गांव सीतापुर में तीन मासूम बच्चों की तालाब में डूबने से मौत का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी अनुसार मंगलवार की शाम तीनों बच्चे खेलने के लिए तालाब के पास गए थे, तालाब के पास खेलते खेलते तीनों बच्चे उसमें डूब गए, रात को तीनों बच्चों का शव निकाल लिया गया है, थाना प्रभारी श्री उइके ने बताया कि तीनों बच्चों का शव रात में निकालने के बाद पोस्टमार्टम बिरसा अस्पताल में कराया गया है। पुलिस के अनुसार यह लघु तालाब गांव में एक किसान के खेत में मीनाक्षी योजना अंतर्गत बना था, जिसमें खेलते हुए तीन छोटे मासूम बच्चे डूब गए। शव ग्रामीणों की मदद से निकाला गया और पंचनामा कर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई है।

इन बच्चों की तालाब में डूबने से हुई मौत- 

मृतकों में वेदांत पिता चंद्रकांत उईके उम्र 5 वर्ष, कुमारी प्रतिभा पिता नरेश धुर्वे उम्र 6 वर्ष,  कुमारी तनुष्का उईके पिता मनोज उईके उम्र 9 वर्ष की लघु तालाब में डूबने से मौत हो गई है। सभी संतापुर ग्राम के निवासी हैं। मासूम बच्चों की तालाब में डूबने से परिजनों एवं गांव में मातम छाया हुआ है। 

कल स्कूल से हुए थे लापता-

बताया जाता है कि ग्राम के ही आंगनबाड़ी में तीनों बच्चे गए हुए थे जहां से दोपहर के 3:00 बजे के बाद से बच्चे गायब थे जिनका ग्राम के ही एक लघु तालाब में शव उतराता हुआ पाया गया। बहरहाल पुलिस ने तीनों मासूमों के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
 

Tags:    

Similar News